Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व रक्तदान दिवस" के अवसर पर 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी और एन.एस.एस. द्वारा "रक्तदान" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

   मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार एवं 3-झारखंड बटालियन एन. सी. सी. के समादेशी पदाधिकारी कर्नल संतोष कुमार के दिशानिर्देश पर "विश्व रक्तदान दिवस" के अवसर पर आजसदर अस्पताल के ब्लड बैंक में 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी और एन.एस.एस. द्वारा "रक्तदान" किया गया । इसमें 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो समेत कुल-13 कैडेटों ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वालों में एस.यू.ओ. अंकित कुमार, यू.ओ. त्रिदेव कुमार, यू.ओ. आदित्य कुमार राम, सार्जेंट ओमप्रकाश यदुवंशी, कैडेट पंकज पाहन, कैडेट श्रीकांत मुंडा, कैडेट अमित कुमार रवि, कैडेट यशराज कुमार, कैडेट कुमार शानू, कैडेट मृदुल त्रिपाठी, कैडेट शिवम् महली, कैडेटों को रक्तदान से प्रोत्साहित हो मीडिया के सोनाली जी सहित अन्य ने भी रक्तदान किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिला आर.सी.एच. पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार मांझी द्वारा कैडेटों का मनोबल ऊंचा कर किया गया । उन्होंने कहा आपका रक्तदान एक जरूरतमंद जन के काम आयेगा । 
श्री प्रवीण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री सुशांत कुमार, जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, श्री अनुभव चक्रवर्ती, कार्यक्रम पदाधिकारी, एन.एस.एस., मारवाड़ी महाविद्यालय, श्री नीरज कौशिक,राज्य समन्वयक, रांची कैंसर फाउंडेशन, टाटा ट्रस्ट आदि ने उपस्थित हो सारे कैडेटों को प्रोत्साहित किया । इस दौरान रक्तदान शपथ भी ली गई । सभी ने शपथ ली कि बिना स्वार्थ के जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया करेंगे । कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए एन.सी.सी. के ए. एन.ओ. लेफ्टि. डॉ. अवध बिहारी महतो ने कहा कि एन.सी.सी. कैडेट देश सेवा के साथ जन सेवा भी करते रहते हैं और यह जनसेवा का एक अंग है । हमारा सौभाग्य है कि हमारा रक्त किसी जरूरतमंद के काम आयेगा । 
रक्तदान करने के बाद सारे कैडेटों को रक्तदान करने के लिए प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार ने सबको बधाई दी और इसी प्रकार जनसुरक्षा के लिए आगे बढ़ कार्य करते रहें । रक्तदान करने के बाद आपकी मुस्कुराहट बयां कर रही है कि आपको कितनी ज्यादा खुशी मिली है । आपका यह रक्तदान महादान है जो जरूरी जनकल्याण करेगा और लोगों को जीवनदान मिलेगा । प्रो. इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार द्वारा भी सभी रक्तदाताओं को बधाई एवं शुभकामना दी गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैडेटों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । सारे कैडेट रक्तदान करने के बाद खुशी जाहिर की ।