खोरठा गीतकार विनय तिवारी जयशंकर प्रसाद स्मृति पुरस्कार से हुए सम्मानित।
------------------------------------
रांची - जयशंकर प्रसाद विचार मंच राँची झारखंड द्वारा हिंदी साहित्य,क्षेत्रिय भाषा एवं कला - संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान समारोह में *जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान* 2022 - 23 के तहत इस वर्ष झारखंड में खोरठा कला संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए रोआम कतरास धनबाद निवासी झारखंड सरकार से सम्मानित खोरठा गीतकार विनय तिवारी को *जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान* से मुख्य अतिथि डॉ रमेश कुमार पांडेय पूर्व कुलपति रांची विश्वविद्यालय रांची के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । यह सम्मान समारोह सेमिनार भवन , टेलीफोन भवन BSNL , शहीद चौक रांची में आयोजन किया गया । खोरठा झारखंड के डेढ़ कऱोड लोगों की भाषा है एवं पूरे झारखंड की यह जनसंपर्क भाषा है और इस भाषा के गीत ,संगीत,एवं सिनेमा को एक सम्मान जनक स्थान तक पहुँचाने में ,स्थापित करने में, प्रचार प्रसार करने में खोरठा गीतकार विनय तिवारी का अहम योगदान है, लगभग ढाई दशक से विनय तिवारी खोरठा गीत ,संगीत एवं सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए, संरक्षण के लिए, संवर्द्धन के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के संघर्ष रत एवं कार्यरत है। विनय तिवारी झारखंड के चर्चित खोरठा गीतकार,कवि,फ़िल्म लेखक एवं निर्देशक के रूप में जाने जाते है। इनके कार्य के लिए झारखंड सरकार, झारखंड नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल एवं झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में भी सम्मानित किया गया है । इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रमेश कुमार पांडेय पूर्व कुलपति रांची विश्वविद्यालय ,विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक, डॉ अशोक प्रियदर्शी, डॉ माया प्रसाद ,अवधमणि पाठक , लेखक देव कुमार ,समाजसेवी राजीव तिवारी समेत राष्ट्रीय स्तर के नामचीन साहित्यकार एवं कलाकार उपस्थित थे । संस्था के सचिव सुरेश निराला ने स्वागत भाषण और शकुंतला मिश्रा ने मंच संचालन किया।
Social Plugin