Ticker

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी महाविद्यालय में पद्मश्री डॉ.रामदयाल मुंडा जयंती का किया गया आयोजन

आज दिनांक - 23/08/2023 को मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में पदमश्री डॉक्टर रामदयाल मुंडा की जयंती सफलतापूर्वक मनाई गई । इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मुंडारी भाषा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक जुरा होरो की मुंडा भाषा की पुस्तक "इचा: बा" का विमोचन किया गया ।
वक्ताओं में मुख्य रूप से डॉक्टर एवं मेजर महेश्वर सारंगी, डॉक्टर वृंदावन महतो, परीक्षा-नियंत्रक डॉक्टर बैजनाथ कुमार एवं प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर. आर. शर्मा द्वारा पदमश्री डॉक्टर रामदयाल मुंडा जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया । डॉक्टर वृंदावन महतो ने उनके साथ बिताए गए लम्हों का जिक्र किया । प्राचार्य महोदय डॉ. मनोज कुमार ने पदमश्री डॉक्टर रामदयाल मुंडा जी के "जे नाची से बाची" का जिक्र किया एवं एवं जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषा को आगे ले जाने में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बतलाया ।
इस कार्यक्रम का संचालन खोरठा भाषा के सहायक प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन कुरमाली भाषा के सहायक प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार महतो द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुडूख भाषा के सहायक प्राध्यापिका सुमंती तिर्की, नागपुरी भाषा के सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर अनुपमा मिश्रा, खोरठा के सहायक प्राध्यापक अमित कुमार, संस्कृत के सहायक प्राध्यापक राहुल कुमार  छात्र गोपी सिंह मुंडा, प्रीति कुमारी, प्रिया मुंडा लक्ष्मी कुमारी कृष्ण को विशाल महतो के साथ जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।