Ticker

6/recent/ticker-posts

माननीय मंत्री (दर्जा प्राप्त) श्री योगेंद्र प्रसाद महतो जी से झारखंड 10+2 शिक्षक प्रतिभागी संघ, कसमार के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की


आज दिनांक 18 सितंबर दिन सोमवार की सुबह मुरूबंदा स्थित आवास में माननीय मंत्री (दर्जा प्राप्त) श्री योगेंद्र प्रसाद महतो जी से झारखंड 10+2 शिक्षक प्रतिभागी संघ, कसमार के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। माननीय मंत्री जी को एक मांग पत्र सौंपा और संबंधित समाधान की मांग की। पत्र में सरकारी 10+2 विद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मानवशास्त्र, मनोविज्ञान, उर्दू, गृहविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, भू-गर्भशास्त्र, बंगला आदि महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षक पद सृजन एवं नियुक्ति की का आग्रह किया गया है। इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के न्यायदेशों एवं अन्य प्रक्रियाओं का उल्लेख भी किया है। माननीय मंत्री जी ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया है कि वे मामले पर माननीय मुख्यमंत्री जी से पत्राचार कर समस्या समाधान कराने पर गंभीरतापूर्वक पहल करेंगें। इस मौके पर विपिन किस्कु, विवेक भुषण मुर्मू,  विमल कुमार, संजय ठाकुर, विशाल ठाकुर, तालेश्वर महतो, राजेश करमाली, संदीप कुमार महतो इसके अलावे संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।