देबुलाल गोस्वामी
खोरठा पत्रिका 'लुआठी' की ओर से प्रति वर्ष दी जाने वाली इस वर्ष की 'देबुलाल गोस्वामी कला सम्मान' खोरठा लोक संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रेमचंद कालिन्दी को दी जायेगी।
यह घोषणा करते हुए 'लुआठी' के प्रकाशक/संपादक गिरिधारी गोस्वामी 'आकाश खूँटी 'ने कहा कि प्रेमचंद कालिन्दी को यह सम्मान खोरठा लोक संगीत में विशेष योगदान के लिए दी जा रही है।
पिंड़गुल (बोकारो) निवासी प्रेमचंद कालिंदी जी गत तीन दशक से खोरठा लोकगीत और शहनाई-फूलेट वादन की प्रस्तुति विभिन्न मंचों में करते रहे हैं।
आकाशवाणी राँची से अक्सरहाँ इनके शहनाई वादन सुनने को मिलती है। इन्हें खोरठा का बिस्मिल्लाह खाँ भी कहा जाता है। इन्होंने दर्जनों स्वरचित गीतों की भी प्रस्तुति की है।इन्होंने खोरठा लोकसंगीत को संरक्षित करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य की है।
इन्हें यह सम्मान कल 2 अक्टूबर को लोककलाकार देबुलाल गोस्वामी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बालीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर खोरठा के नामचीन कलाकार एवं स्थानीय कलाकार उपस्थित रहेंगे।
इससे पहले जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित की जा चुकी है उनके नाम हैं : -
सुकुमार (2017),
शिवनंदन पांडे 'गरीब' (2018),
प्रदीप कुमार दीपक (2019)
प्रयाग महतो (2020)
पं.श्याम गोस्वामी (2021)
मनपुरन गोस्वामी (2022)
Social Plugin