झारखंड अधिविध परिषद (जैक ) पाठ्यक्रम के अनुसार प्रकाशित आठवीं कक्षा के पुस्तक विमोचन समारोह संपन्न।
प्रकाशक- खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद l
खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद के प्रधान कार्यालय ओहदार भवन पटेल चौक रामगढ़ में झारखंड अधिविध परिषद के पाठ्यक्रम के अनुरूप खोरठा विषय में आठवीं कक्षा के पुस्तक विमोचन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आयोजक खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद,रामगढ़ द्वारा किया गया , इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम कुमारी ने कहा की "नई शिक्षा नीति के अनुसार मातृभाषा की पढ़ाई से संबंधित जितनी भी समस्याएं हैं,उसका समाधान हमारी जूरिडिक्शन में किया जाएगा, मतलब जिले में खोरठा भाषा के शिक्षकों को खोरठा परिषद के साथ मिलकर के ओरिएंट किया जाएगा, और इस भाषा और साहित्य के विकास में जो बन पाएगा वह किया जाएगा।
स्वागत एवं विषय प्रवेश परिषद के अध्यक्ष डॉ बी एन ओहदार ने किया,पुस्तक कर संबंध में कहा की यह पुस्तक 114 प्रिंसटन कहा जिसमें खोरठा के नाम चिन हा लेखक साहित्यकार विद्वानों के संपादन मंडल द्वारा संपादित किया गया है कल 37 लेखक और कवियों के रचना को सम्मिलित किया गया है।
संचालन विक्की कुमार ने किया।
विशिष्ट अतिथि रूप शिक्षाविद श्री बलराम सिंह श्री वासुदेव महतो, पन्नालाल राम ,दिनेश कुमार दिनमणि, परिषद के अध्यक्ष डॉ बी एन ओहदर, खोरठा के विद्वान लुआठी के संपादक गिरधारी गोस्वामी अकाशखुट्टी ,श्याम सुंदर महतो श्याम, सुकुमार ,श्याम सुंदर केवट, कवित्री गुलाचो कुमारी, खोरठा के शिक्षक प्रोफेसर, राधा गोविंद विश्वविद्यालय जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग के विभाग अध्यक्ष अनाम अजनबी,भोला महतो,मुंशी महतो, रामगढ़ कॉलेज के प्राध्यापक बीरबल महतो,रामगढ़ महिला कॉलेज के प्राध्यापक प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार, चितरपुर कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक नागेश्वर महतो,विनय ओहदार,राधेश्याम साहू,सुनील कुमार महतो, मोइन जी, घनश्याम महतो,प्रीतीश ओहदार,सिद्धांत, डॉ कृष्ण गोप कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार नें किया।
Social Plugin