Ticker

6/recent/ticker-posts

रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (RUTA) के पदाधिकारियों की एक बैठक डॉ. उमेश कुमार की अध्यक्षता में मारवाड़ी कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ

दिनांक-06/05/24(सोमवार) को रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (RUTA) के पदाधिकारियों की एक बैठक डॉ. उमेश कुमार की अध्यक्षता में मारवाड़ी कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ ।
बैठक में डॉ. सीमा प्रसाद, महासचिव, संयोजक डॉ कंजीव लोचन, उपाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ठाकुर, सचिव डॉ. विनीतारानी एक्का, कोषाध्यक्ष डॉ. अवध बिहार महतो तथा आमंत्रित डॉ. पी आर लाहा, डॉ. अनुजा विवेक और डॉ. राहुल उपस्थित रहे।  
 डॉ. उमेश कुमार ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय में 29-अप्रैल, 2024 को हुई निदेशक से मुलाकात के आलोक में रांची विश्वविद्यालय कुलसचिव ऑफिस को अब तक 69-शिक्षकों के पीएच.डी. इंक्रीमेंट से संबंधित कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है जबकि इसके संबंध में निदेशालय से ठोस मौखिक आश्वासन दिया गया था कि दो दिनों में पत्र रांची विश्वविद्यालय को भेज दिया जाएगा । महासचिव डॉ. सीमा प्रसाद ने कहा की रुटा के सभी पदाधिकारी पुनः उच्च शिक्षा निदेशालय जाकर शिक्षकों के रोष को मजबूती से रखेंगे और त्वरित कार्रवाई को सुनिश्चित करवायेंगे । बैठक में शिक्षकों के अन्य समस्याओं पर भी बातचीत हुई और इस संबंध में चरणबद्ध तरीके से योजना बनाकर विश्वविद्यालय, जेपीएससी, उच्च शिक्षा निदेशालय तथा राजभवन तक बातों को मजबूती से पहुंचाया जाएगा ।