आज मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के प्राचार्य के मार्गदर्शन पर "मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह" के सातवें दिन "स्किट प्रतियोगिता" का आयोजन सहायक प्राध्यापक सह केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो एवं सहायक प्राध्यापक सह केयर टेकर ऑफिसर श्रीमती संगीता तिग्गा की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस प्रतियोगिता में 4/3-एन.सी.सी. कंपनी मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के कैडेटों ने भाग लिया । उनके द्वारा इसके माध्यम से मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होनेवाले हानियों के बारे बतलाया और इसे रोकने के लिए प्रयास अपने स्तर से करने का संदेश दिया ।
कल दिनांक - 26/06/2024 को प्रातः 10:15 बजे इस जागरूकता सप्ताह का समापन मारवाड़ी महाविद्यालय के जे.सी. बॉस सभागार में संपन्न होगा, जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक एवं प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली, 3-बटालियन एन.सी.सी. पदाधिकारी के हाथों विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।
आज के इस कार्यक्रम में सभी एन.सी.सी. के कैडेटों की उपस्थिति एवं योगदान सराहनीय रहा ।
सधन्यवाद !
Social Plugin