आज मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी गर्ल्स विंग में नामांकन प्रक्रिया जिला स्कूल मैदान में शुरू की गई । इस प्रक्रिया में मारवाड़ी महाविद्यालय के कुल-81 नए छात्राओं ने भाग लिया । नामांकन की सारी प्रक्रियाएं केयर टेकर ऑफिसर श्रीमती संगीता तिग्गा, जी.सी.आई. संध्या मिश्रा, सूबेदार जे.डी. बर्मा एवं नायब सूबेदार बी.के. भुइयां के देखरेख में संपन्न हुई । इस अवसर पर छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, सी.टी.ओ. एन.सी.सी. डॉ. अवध बिहारी महतो, खेल प्रभारी डॉ. राहुल कुमार, सहायक प्राध्यापक श्री कृष्णकांत आदि मैदान पहुंचे ।
प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप खुशकिस्मत हैं कि आप आज एन.सी.सी. से जुड़ने जा रहे हैं । आप इससे जुड़कर आपमें खूबसूरती बढ़ेगी । खूबसूरती का अर्थ सिर्फ शारीरीक खुबसूरती नहीं वरन सभी क्षेत्र में निखार आना है । आप पाएंगे कि आप अन्य छात्र-छात्राओं से अन्य हैं । आप अनुशासन में रहकर जुड़कर हर कार्य जब करेंगे तो आप हर कार्य में सफल होने लगेंगे ।
आप महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर ऊंचा करेंगे ऐसा हमें विश्वास है । एन.सी.सी. आपको जीवन में सफल होने के अनेक अवसर आपको प्रदान करेगा । आप उसके माध्यम से अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं ।आपको चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बधाई और आप अंतिम रूप से चयनित हों इसकी शुभकामनाएं देते हैं ।
जी.सी.आई. संध्या मिश्रा द्वारा कैडेटों को एन.सी.सी. की महता को बतलाया गया । इससे आपके व्यक्तित्व का विकास तो होगा ही आप अनुशासनप्रिय भी बनेंगे । हर जगह आप अलग पहचान बनायेंगे । प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा द्वारा छात्राओं को देश का भविष्य बतलाते हुए उनको बधाई दी गई । उन्होंने उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामना दी ।
डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा छात्राओं को प्रेरित करते हुए मनोबल बढ़ाया गया । उन्होंने कहा जब आप अंतिम रूप से चयनित होकर एन.सी.सी. के "सी"-प्रमाणपत्र अल्फा और ब्रेवो से पास हो जायेंगे तो आपको सेना में अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा । जहां अन्य छात्रों को सी.डी.एस. की परीक्षा पास होनी होगी आप सीधे मौखिकी में भाग लेंगे । इसके अलावे अन्य क्षेत्रों में भी कुछ छूट दी जाएगी । आप अच्छे से तैयारी करें और अंतिम परिणाम हासिल कर इसका लाभ उठाएं । हमारे महाविद्यालय परिवार की शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
उपस्थित सभी लोगों को छात्राओं के सी.टी.ओ. श्रीमती संगीता तिग्गा द्वारा धन्यवाद दिया गया ।
इस चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में सीनियर अंडर ऑफिसर नीतू मांझी, अंडर ऑफिसर कैडेट सोनी तिर्की, अंडर ऑफिसर गायत्री कुमारी, सार्जेंट खुशी मुंडा एवं सार्जेंट सजनी लकड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इन कैडेटों के साथ लगभग 115 कैडेट उपस्थित हुए ।
Social Plugin