छुट्टी कटौती पर विश्वविद्यालय शिक्षक उबाल कार्यदक्षता एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए पूर्व की भांति अवकाश की मांग ।
राँची विश्वविद्यालय के मोराबादी कैम्पस में राँची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के लगभग 40 शिक्षकों ने सभा की, नारे लगाए और आक्रोश व्यक्त किया ।
विभागों और कॉलेजों के काम-काज पर कोई बाधा न हो, इसके लिये प्रदर्शन को यथापूर्व घोषित समयानुसार 11 बजे ही समाप्त कर दिया गया । तय प्रोग्राम के अनुसार छुट्टी वापसी के लिये अनुरोध पत्र राजभवन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को दिया गया ।
शिक्षकों ने कहा कि ज्यूडिशियरी और उच्च शिक्षा में दुनिया भर में देश भर में, अपने राज्य में भी दक्षता को बढ़ाने के लिये दिया जाता है । गत वर्ष से इसे रोक दिया गया है । यह अनुचित है।
इसी प्रकार 8 दिनों तक चलने वाली क्रिसमस छुट्टी/ विन्टर ब्रेक को केवल एक दिन तक सीमित रख शिक्षक एवं छात्रों का उपहास किया गया है ।
कार्यक्रम में शामिल थे-
डॉ. कंजीव लोचन, श्री जगदीश लोहरा, डॉ. विनय भरत, डॉ. सीमा प्रसाद, डॉ शशिकांत टोप्पो, डॉ. अभय सागर मिंज
डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ. समीरा सिन्हा, डॉ. अशोक नाग, डॉ घनश्याम, डॉ नीरज,
डॉ. आगा जफर, डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ. राहुल, नैंसी तिर्की, डॉ. शशि, डॉ गणेश बास्के, डॉ. आभा झा, डॉ उर्वशी, डॉ ममता केरकेट्टा, डॉ. अवध बिहारी महतो, डॉ. मतियुर रहमान, एवं अन्य।
Social Plugin