प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के दिशानिर्देश से आज 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी, रांची, द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय में "एन.सी.सी. दिवस" के उपलक्ष्य में "नशामुक्ति जागरूकता रैली सह सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन किया गया ।
प्रातः 08:30 बजे कैडेटों द्वारा "नशामुक्ति जागरूकता रैली" निकाली गई । जागरूकता रैली मारवाड़ी महाविद्यालय के पुरुष प्रभाग से होते हुए अपर बाजार अवस्थित मौलाना आजाद कॉलेज तक पहुंची और वहां से वापस मारवाड़ी महाविद्यालय पुरुष प्रभाग तक आई । इस दौरान कैडेटों ने 'नशामुक्त राष्ट्र, खुशहाल राष्ट्र' और 'एन.सी.सी. ने ठाना है, नशामुक्त राष्ट्र बनाना है' जैसे श्लोगनो द्वारा लोगों को जागरूक किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई । विवेकानंद सभागार में सहायक प्राध्यापक सह एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो एवं श्रीमती संगीता तिग्गा द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल से सम्मानित किया गया ।
प्राचार्य महोदय द्वारा कैडेटों को एन.सी.सी. दिवस की महता बतलाते हुए उनके मनोबल को ऊंचा किया गया । उन्होंने बताया कि आज का दिन संविधान दिवस के रूप में अति महत्वपूर्ण है । आज एन.सी.सी. दिवस हम मना रहें हैं । दोनों का हमारे राष्ट्र में महती स्थान है । उन्होंने स्वतंत्रता दिवस में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा एन.सी.सी. का उल्लेख किया जाना इसकी महता को दिखलाता है । एन.सी.सी. का कैडेट बनना सबके सौभाग्य की बात नहीं है । आप अपना व्यक्तित्व को इतना निखारें की आपसे हर कोई प्रभावित हो । एन.सी.सी. दिवस और संविधान दिवस का संयोग हमारा सौभाग्य है । दोनों की महता बतलाने का दिन है । हमारे राष्ट्र के लिए दोनों का महत्वपूर्ण स्थान है । संविधान के बिना हम स्वच्छंद रूप से नहीं जी पाएंगे और यदि हममें अनुशासन न हो तो हम जीवन में प्रगति न कर पाएंगे और बेहतर अनुशासन विद्यालय, महाविद्यालय के साथ आपको एन.सी.सी. प्रदान करता है । यह हमें अनुशासनप्रिय रहते हुए जुड़कर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है । आपको इन दोनों दिवसों की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं । उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए सभी को शपथ दिलाई ।
कैडेटों द्वारा देश के लोकनृत्यों को प्रस्तुत किया गया । देशभक्ति नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किए गए । दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड-2024 में भाग लेने वाले कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अनीश कुमार को विशेष रूप से प्राचार्य एवं केयर टेकर ऑफिसर द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आई.एम.ए. कैंप में शामिल सीक्यूएमएस अंकित कुमार पांडे और टी.एस.सी. कैंप में शामिल कैडेट प्रियंका एक्का एवं तन्नू कुमारी को भी सम्मानित किया गया ।
सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा भी अपने-अपने मन्तव्यों द्वारा कैडेटों के मनोबल को ऊंचा किया गया ।
विशेष उपलब्धि के लिए कैडेटों प्राचार्य, एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसरों एवं 3-झारखंड बटालियन के (बॉयज और गर्ल्स) के पदाधिकारियों के हाथों कैडेटों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया ।
सहायक प्राध्यापक सह एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा आज एन.सी.सी. दिवस के उपलक्ष्य में किए गए "नशामुक्ति जागरूकता रैली सह सांस्कृतिक कार्यक्रम" के सफल आयोजन पर उपस्थित प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, छात्र संकायध्यक्ष डॉ. तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, ब्रशर श्री रोनाल्ड पंकज खलखो, विभागाध्यक्ष/सहायक प्राध्यापक डॉ. खातिर हेमरोम, डॉ., अमित कुमार चौधरी, डॉ. जूरा होरो, श्री अनुभव चक्रवर्ती एवं विशेष रूप से उपस्थित 3- झारखंड बटालियन एन.सी.सी. (बॉयज) के सूबेदार हनुक लकड़ा एवं (गर्ल्स) के सूबेदार जुगल एवं जी.सी.आई. नेहा कुमारी की गरिमामई उपस्थिति के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया । कैडेट आगे बढ़े और अनुशासन में रहकर अपनी मंजिल हासिल करेंगे की विश्वास जाहिर की । उन्होंने कहा 'एन.सी.सी. हमारी जान है, देश की शान है । ये हमारी पहचान है, जिसके लिए हमारा जान कुर्बान है ।" इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति एन.सी.सी. गान से की गई ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर अंडर ऑफिसर सागर कुमार सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर नीतू मांझी, अंडर ऑफिसर गायत्री कुमारी, सार्जेंट डब्लू. मुंडा, खुशी मुंडा, अंकित कुमार एवं आदित्य कुमार की महती भूमिका रही ।
Social Plugin