Ticker

6/recent/ticker-posts

शोध कार्यों का उद्देश्य मानव एवं पर्यावरण कल्याण होना चाहिए - डॉ मनोज कुमार

मारवाड़ी महाविधालय, रांची में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे एवं अंतिम दिन वैज्ञानिकों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों के बीच गहन विचार विमर्श का रहा।

दूसरे दिन दो तकनीकि सत्र आयोजित किए गए। बायोटेक्नोलॉजी एवं केमिकल साइंस के सब थीम के तहत् शोधार्थियों ने अपने शोध पत् प्रस्तुत दिए एवं श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।
उस सत्र की अध्यक्षा डॉ० नागेन्द्र नाथ ओझा ने की । 
इनके सहयोगी के रूप में डॉ० पिंकी राज साहू, डॉ शहीन कच्छप एवं सुश्री दीक्षा सिंह ने कार्य किया । 

दूसरे तकनीकि सत्र की अध्यक्षता डॉ० मीना सहाय ने की । उस सत्र में फीजिकल, मैथेमैटिकल एवं कम्पूटर साइंस से संबंधी शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया । देश है विभिन्न भागों से आये शोधार्थियों ने आर्टिफीसियल इंटीलैंजेस, मशीन लर्निंग, फ्लूइड मैकेनिक्स, मटेरियल साइंस , बायो डिग्रेडेबल वेस्ट, ऐ ई इंटीग्रेशन, सौर उर्जा एवं उनका उपयोग डेटा माइनिंग जैसे विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किया गया । इस सत्र में डॉ० राहुल कुमार, डॉ० अर्चना कुणी, एवं डॉ० अर्चना कुमारी, एवं डॉ अंजना कुमारी सहयोगी की भूमिका निभाई ।
तकनीकी सत्रो के पश्चात वैलिडिक्टरी फंक्शन का आयोजन किया गया। 
वैलिडिक्टरी सेशन में स्थितियों का स्वागत डॉ आर आर शर्मा द्वारा किया गया। वैलिडिक्टरी फंक्शन में मुख्य अतिथि मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने शोधार्थियों के शोध पत्रों की प्रशंसा करते हुए या आह्ववान भी किया कि शोध के कार्य निरंतर जारी रहने चाहिए। शोध हमेशा मानव/ समाज एवं पर्यावरण के कल्याण के लिए होनी चाहिए। मारवाड़ी कॉलेज का प्रयास हमेशा यह रहेगा कि हम अपने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ साथ देश के अन्य शोधार्थियों को भी प्लेटफॉर्म उत्पन्न करते रहेंगे जहाँ वे अपने शोध कार्यों का प्रदर्शन कर विचारो का आदान प्रदान कर सकें। 

समारोह में संगोष्ठी के सचिव डॉ० राजीव चंद्र रजक ने अपना रिर्पोट कार्ड प्रस्तुत किया, मंच का संचालन डॉ शाहीन रजिया ने किया, धन्यवाद ज्ञापन श्री संतोष रजवार ने किया । 

पूरे संगोष्ठी के दौरान महाविद्यालय के शिक्षिको कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही। प्रो॰ इंचार्ज डॉ राजीव रंजन शर्मा, डी एस डबल्यू तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, प्लेसमेंट इंचार्ज श्री अनुभव चक्रवर्ती, एच ओ डी मैथ्स डॉ घनश्याम पासवान, डेटा एडमिन मोहम्मद कफ़ील उद्धीन, प्रोग्रामर श्री पुनीत कुमार सिंह, रजिस्ट्रेशन डेस्क से श्री जितेंद्र कुमार, पियाली मुखर्जी तथा राजीव कपाड़िया डॉ कुणाल गुप्ता, डॉ राजू मांझी, विनय विश्वकर्मा,अभिषेक प्रियदर्शी, सरोज कुमार साहू, का अहम योगदान रहा ।