धनबाद : बहुत ही दु:खद बात हैं कि पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता,चार बार के विधायक रह चुके और इस बार भी भारी मतों से जीत कर आने के बावजूद टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मंत्री पद से दरकिनार करना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हैं।उक्त बातें खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने कही।चूंकि,जीत के बाद से ही चर्चा जोरों पर थी कि मंत्री पद दिया जाएगा।विनय तिवारी ने आगे कहा कि मथुरा प्रसाद महतो टुंडी के लोकप्रिय विधायक के साथ - साथ झारखंड के आंदोलनकारी कदावर नेता हैं।दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आंदोलन के सहयोगी रहे हैं।टुंडी से चार बार शानदार जीत के साथ विद्यायक बने हैं।वे एक मंजे हुए झारखंड स्तर के अनुभवी नेता हैं।इनको मंत्रिमंडल में जगह मिलना चहिये था।क्षेत्र में सम्पूर्ण विकासः के लिए मंत्री पद की अहम भूमिका होती हैं।टुंडी की जनता ने इन्हें हर बार शानदार जीत देकर विधानसभा भेजा है,टुंडी की जनता को भी यह उम्मीद है कि हमारे लोकप्रिय एवं अनुभवी नेता को मंत्रिमंडल में जगह मिलें। इस बार यहां की जनता को काफी उम्मीद थी कि मथुरा महतो को मंत्रिमंडल में जगह दिया जाएगा। लेकिन निराशा ही हाथ लगी।झारखण्डी शिक्षा एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने व संरक्षण एवं विकास में इनका अहम योगदान रहा हैं। कोयलांचल क्षेत्र के एकमात्र विधायक मथुरा महतो हैं।जिन्होंने पार्टी की जीत के साथ - साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के विचारधारा को आगे बढ़ाते रहते हैं।टुंडी झारखंड आंदोलन की धरती रही हैं।झामुमो की स्थापना में टुंडी का अहम योगदान रहा हैं। मथुरा महतो झामुमो के कद्दावर नेता के रूप में भी जाने जाते है। इनको मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलना अफसोस की बात है।
Social Plugin