Ticker

6/recent/ticker-posts

शौर्य, सच्चाई, हरियाली एवं गतिशीलता को दर्शाता हमारा तिरंगा हर घर दिल से लहराता रहे - लेफ्टि. डॉ. अवध

    प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार एवं समादेशी पदाधिकारी कर्नल संतोष कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक - 14/08/2025 को भी तिरंगा हर घर फहराने के लिए मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. के कैडेट, एन.एस.एस. के वॉलेंटियर्स एवं छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा की शुरूआत मारवाड़ी महाविद्यालय के डी.एस.डब्लू. डॉ. तरुण चक्रवर्ती एवं हिंदी के सहायक प्राध्यापक प्रकाश कुमार के द्वारा छात्रों को तिरंगा के प्रति प्रेमभाव जगाते हुए किया गया । इस दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ. रेणु बसंती हेंब्रम एवं जहांगीर आलम भी मौजूद थे ।
 इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा किया गया । यह तिरंगा यात्रा मारवाड़ी महाविद्यालय से निकलकर लालजी हीरजी रोड होते हुए शहीद अल्बर्ट एक्का चौक गई । कैडेटों ने वहां शहीदों को याद कर 'वीर शहीद अमर रहे' के नारे लगाकर क्षेत्र को गुंजायमान किया । उसके बाद यात्रा शहीद चौक होते हुए वापस मारवाड़ी महाविद्यालय आई । इस दौरान कैडेटों द्वारा 'हर घर तिरंगा, फहराए तिरंगा', 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम', 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा' एवं 'देश के शहीद स्वतंत्रता सेनानी, अमर रहे' इत्यादि नारों से पूरे क्षेत्र को संदेश देने का कार्य किया और लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का आह्वाहन किया । कार्यक्रम के अंत में इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे लेफ्टि. डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा दो दिनों की तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार जताया गया । यह प्रेम आप राष्ट्र और राष्ट्रध्वज के लिए हमेशा बनाए रखें । हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग जहां शौर्य और वीरता, सफेद रंग सच्चाई, हरा रंग धरती की हरियाली का प्रतीक हैं तो उसके बीच नीले रंग का चक्र गतिशीलता और विकास की ओर आगे बढ़ते जाने का संदेश देती है । इस शौर्य, सच्चाई, हरियाली को अपना कर हम हमारे आसपास, समाज, राज्य, राष्ट्र के साथ पूरे विश्व पर्यावरण को स्वच्छ रखकर उसका विकास करते रहेंगे । इसी संकल्प के साथ हम हर घर दिल से लहराता रहे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह, अंडर ऑफिसर आदित्य कुमार राम, अंडर ऑफिसर आलोक तिग्गा, अंडर ऑफिसर तलत नाज, अंडर ऑफिसर रिया कुमारी,कॉरपोरल अमन नायक, कॉरपोरल वंदना कुमारी, लांस कॉरपोरल गोल्डी कुमारी, कुसुम कुमारी, क्वार्टरमास्टर सुमित कुमार,कैडेट सोनी कुमारी, कैडेट ब्यूटी कुमारी, कैडेट सुमित कुमार पासवान, कैडेट शेखर कुमार, कैडेट विशाल कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।