Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतीय कवि सम्मेलन में सम्मानित किये गये भलमारा नावाडीह के ताराचंद महतो

सभी कविवृंद को सी एम डी, गोपाल सिंह ने शाॅल ओढ़ाकर और कथारा महाप्रबंधक ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

 कथारा आॅफिसर्स क्लब में बीते शुक्रवार को शाम आयोजन समिति कथारा की ओर से प्रांतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सी सी एल के पूर्व सी एम डी श्री गोपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि कथारा के जी एम संजय कुमार सिंह एवम् स्वांग पी ओ अनिल तिवारी, झारखंड के विधुत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बी एन पांडे, पूर्व आइ ए एस शंभू ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद कवियित्री रजनी श्रेया ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।
मंच संचालन कवि सुनील सिंह ज्वलंत ने किया,
जिसमें उपस्थित कवियों ने एक से बढ़कर एक गीत गजल कविताओं का पाठ किया और कवि ताराचंद महतो ने खोरठा में गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित कवियों के नाम इस प्रकार हैं-ताराचंद महतो (टी सी महतो )टी डी नायक, रविंद्र कुमार 'रवि', नीरज पाठक 'अद्भुत' ,अनिल पाठक, नरेंद्र प्रताप सिंह, श्याम कुवंर भारती, विद्या भूषण मिश्र, सनत सिंह, विनय सिंह,ज्ञानेंदु चौबे, डॉ बैजनाथ प्रिंस, विनीत तिवारी,महिला कवियत्री डॉ रजनी श्रेया, कल्पना झा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बैरिस्टर सिंह,धन्यवाद ज्ञापन कथारा कोलयरी के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने किया मौके पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे, जिप सदस्य नीतू सिंह, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, भारत यादव, वरुण सिंह, ललन सिंह समिति के आयोजन अनिल कुमार सिंह, केपी सिंह केशव सिंह, बालेश्वर महतो, रामेश्वर मंडल, अवधेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।