मनोज कुमार कपरदार
बोकारो जिले के बगदा गांव में पिता शिवनारायण कपरदार और माता मोती देवी के घर जन्मे मनोज कुमार कपरदार रांची में रहकर पिछले दो दशक से अंशकालिक और पूर्णकालिक तौर पर पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। सैकड़ों लेख रचनाएं क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित एवं आकाशवाणी से प्रसारित। प्रभात खबर, वनांचल प्रहरी, घर सहित कई पत्र- पत्रिकाओं में व्यंग्य चित्र प्रकाशित । कई चित्रकला प्रतियोगिताओं में.पुरस्कृत। एक पुस्तक झारखंड दर्पण भी प्रकाशित हो चुकी है। साझा काव्य संग्रह साहित्य उदय, एकाक्ष, साहित्य धरती, मेरे पिता और भारत @75 में सहभागिता। इन्हें पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन राष्ट्रीय सम्मान, झारखंड सेवा रत्न सम्मान , साहित्य शिखर सम्मान , काव्य शिरोमणि सम्मान और जनप्रिय लेखक 2022 सम्मान भी मिल चुका है। ये साहित्य सुमन मंच से भी जुड़े हुए हैं।
बुलंद झारखंड ( मासिक), पब्लिक विजन ( मासिक ), सोशल मीडिया ( मासिक), न्यूज स्केल ( साप्ताहिक), एक संदेश ( दैनिक) सहित कई पत्र- पत्रिकाओं एवं पुस्तकों का संपादन ।
संप्रति : समाचार संपादक , रांची एक्सप्रेस ( हिंदी दैनिक )।
-----------------------------------------
मनोज कुमार कपरदार
रांची ( झारखंड )
manojkapardarjh@gmail.com
Social Plugin