Ticker

6/recent/ticker-posts

खोरठा रचनाकार मनपुरन गोस्वामी व डोंगल चेठा एवं आजीक गाँव खोरठा पुस्तक का लोकार्पण

खोरठा रचनाकार मनपुरन गोस्वामी को मिला 'देबुलाल गोस्वामी कला सम्मान' व डोंगल चेठा एवं आजीक गाँव का हुआ लोकार्पण 
बालीडीह में 'लुआठी ' पत्रिका की ओर से प्रति बर्ष दिये जाने वाला 'देबुलाल गोस्वामी कला सम्मान ' खोरठा के सुप्रसिद्घ खोरठा साहित्यकार और रंगकर्मि मनपुरन गोस्वामी को प्रदान किया गया। 
बालीडीह खोरठा कमिटी के अध्यक्ष पंचम महतो एवं 'लुआठी 'के संपादक गिरिधारी गोस्वामी 'आकाश खूँटी' ने उन्हें शाल ओढ़ाकर, सम्मान पत्र एवं 1111 रु. प्रदान कर सम्मानित किया। 
बहुआयामी लोक कलाकार देबुलाल गोस्वामी के नाम पर प्रति बर्ष खोरठा के एक लोक कलाकार को यह सम्मान दी जाती है। इससे पहले जिन कलाकारों को इस सम्मान से सम्मानित की जा चुकी है उनके नाम हैं खोरठा के प्रतिष्ठित कलाकार सुकुमार, शिवनंदन पांडे'गरीब', प्रदीप कुमार दीपक,प्रयाग महतो एवं पं.श्याम गोस्वामी। 

इसके बाद इस मौके पर खोरठा शोधार्थि संदीप कुमार महतो की पहली पुस्तक 'डोंगल चेठा'(खोरठा कविता संग्रह) एवं सौ हिंदी कविओं की खोरठा अनुदित पुस्तक 'आजीक गाँव का विमोचन क्रमशः मनपुरन गोस्वामी एवं पंचम महतो ने किया।

 समारोह में उपस्थित कलाकारों द्वारा खोरठा रचना पाठ में प्रदीप कुमार 'दीपक',शंकर गोस्वामी एवं श्याम सुंदर केवट'रवि' ने खोरठा गीत प्रस्तुत की तथा रोहित कुमार ठाकुर एवं पंचम महतो ने खोरठा कविता पाठ की। 

उपस्थित भाषा प्रेमियों में सर्व श्री सरयू प्रसाद गोस्वामी,डा.नागेश्वर महतो,पेंटर श्याम केवट,राजेन्द्र हजाम,रणधिर गोस्वामी एवं डा.पूर्णेंदु,गोस्वामी, के नाम उल्लेखनीय है। 
धन्यवाद ज्ञापन मणिलाल मणि ने किया।