Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीनिवास पानुरी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया।

बरमसिया रोड स्थित वर्णवाल धर्मशाला में रविवार को डॉ संजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक श्रीनिवास पानुरी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में लोजपा नेता राजकुमार राज, आरके महिला कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार,लखनलाल बरनवाल लक्ष्मण मोदी, बिनित कुमार,प्रोफ़ेसर कंचन देवी समेत कई साहित्यकार मौजूद थे। इस दौरान यहां कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सबसे पहले साहित्यकारों के हाथों श्रीनिवास पानुरी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसके बाद साहित्यकारों ने अपने शब्दों से लोगों को कई प्रकार के सीख व जानकारी दिए। इस बाबत लोजपा नेता राजकुमार राज ने कहा कि खोरठा भाषा के विकास के लिए यह पुस्तक काफी हद तक सही साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक सभी को पढ़ना चाहिए। श्रीनिवास पानुरी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर शोध कर पीएचडी करने वाले लेखक डॉ संजय कुमार ने बताया कि श्रीनिवास पानुरी खोरठा के फादर, भीष्म पितामह और कालिदास कहे जाते हैं। उन्होंने खोरठा भाषा के लिए कई कार्य किए। उन्हीं पर आधारित यह पुस्तक लिखा गया है।