*खोरठा कलाकारों ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को सम्मानित किया ।*
--------------------------------
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड में खोरठा एवं कुड़मालि के कलाकारों को सम्मान दिलाने लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा
-------------------------------
सिजुआ: टुंडी विधायक सह सचेतक सत्ता रूढ़ दल मथुरा प्रसाद महतो द्वारा झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि खोरठा और कुरमाली के आदिकवि श्री निवास पानुरी एवं लक्ष्मीकांत मुतरुआर को झारखंड रत्न एवं खोरठा गीतकार विनय तिवारी खोरठा लोकगायक मनोज देहाती,गौतम महतो सतीश दास एवं कैलाश देहाती को भी सरकार सम्मानित करे ।
विधानसभा में कलाकारों के सम्मान के लिए आवाज उठाने ने के लिए सभी खोरठा एवं कुड़मालि के कलाकारों नें विधायक मथुरा महतो के प्रति आभार प्रकट किया है।
खोरठा व कुड़मालि कलाकारों ने विधायक मथुरा महतो को उनके सिजुआ स्थित आवासीय कार्यालय में बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड में खोरठा एवं कुड़मालि के कलाकारों को सम्मान दिलाने के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा।
Social Plugin