जुडेंगे झारखण्ड की भाषा, कला-संस्कृति,शिक्षा से संबंधित विशेषज्ञ
राँची - 09.04.23 दिन रविवार, समय 12:30 बजे से प्रेस क्लब, राँची स्थित कॉन्फ़्रेंस हॉल में करम फ़ाउंडेशन राँची द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में झारखण्ड सामान्य ज्ञान की अनोखी पुस्तक *मैं हूँ झारखंड* का प्रख्यात विशेषज्ञ शिक्षाविदों द्वारा समीक्षा की जानी है। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों जैसे-शिक्षा, कला-संस्कृति, खेल-कूद आदि में विशिष्ट योग्यता के साथ उभरते प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना है। इस अवसर पर संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें विशेष रूप से मंच की शोभा बढ़ाने बर्डमैन ऑफ़ झारखंड, लिफ आर्टिस्ट (रिकॉर्ड होल्डर ऑफ़ एशियन बुक से सम्मानित), चर्चित माटी चित्रकार, गीतकार, गायक व गायिका, लेखक, अभिनेता , मीडियाकर्मी, शिक्षाविद व छात्र-छात्राएँ आदि उपस्थित रहेंगे।
Social Plugin