Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक मथुरा महतो ने मनोरंजन दास की नई पुस्तक " खोरठा गाइड सह प्रैक्टिस वर्क बुक " पुस्तक का किया लोकार्पण

खोरठा साहित्यकार गीतकार विनय तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित
----------------------------------
सिजुआ, धनबाद - मनोरंजन दास  की अथक मेहनत से तैयार " संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा , स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य , नगरपालिका , औधोगिक प्रशिक्षण परीक्षा में उपयोगी , *खोरठा गाइड सह प्रैक्टिस वर्क बुक   "* नामक पुस्तक का लोकार्पण टुंडी के लोकप्रिय विधायक, पूर्व मंत्री सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के हाथों उनके आवास सिजुआ में  किया गया।  मथुरा महतो में मनोरंजन दास की इस नई कृति को विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए कहा कि झारखंड की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए  सम्पूर्ण जानकारी से भरी यह पुस्तक निशचय ही विद्यार्थियों के लिए पठनीय है। मनोरंजन दास  का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर झारखण्ड सरकार से सम्मानित खोरठा के साहित्यकार,कवि, गीतकार विनय तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित हुए। खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि मनोरंजन दास जी का प्रयास काफी सराहनीय है,उम्मीद है कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए  यह पुस्तक काफी उपयोगी साबित होगी। मौके पर पुस्तक के लेखक मनोरंजन दास ने कहा कि मेरी यह पुस्तक झारखंड के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए  समर्पित है। इस किताब को सरल एवं सटीक बनाने में भरपूर कोशिश किया गया है ताकि विद्यार्थी आसानी से समझ सके । पांच मॉडल सेट्स के साथ विगत वर्षों के हल प्रश्न पत्र  को भी शामिल किया गया है।कार्यक्रम में  पकड़ भारत के एवं झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य  राजेश ओझा ने कहा कि मुझे विश्वास है ,कठिन परिश्रम से तैयार यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा। खोरठा अभिनेता अमन राठौर ने कहा कि मनोरंजन दास की पुस्तक विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। पुस्तक लोकार्पण समारोह में    समाजसेवी राजीव तिवारी, बाबूनाथ महतो , बसंत महतो, परितोष महतो,  दिनेश महतो, संतोष महतो, इत्यादि लोग शामिल थे।