आज दिनांक-23/06/2024 को मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में 4/3-एन.सी.सी. कंपनी मारवाड़ी महाविद्यालय द्वारा "मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम" आज पांचवें दिन भी जारी रहा । आज पांचवें दिन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निबंध का विषय "मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं उसके रोकथाम के उपाय" था । इस प्रतियोगिता में कैडेट शिवदयाल साव, अमूल कच्छप, निभय उरांव, रोशन मुंडा, त्रिदेव कुमार, मुन्ना कुमार, राहुल भुइयां, अमन नायक, आकाश उरांव, अमित खेरवार, आदित्य कुमार राम, राजेंद्र मुंडा, मुन्ना उरांव, अमित कुमार रवि, सुमित कुमार यादव आदि कुल-15 एन.सी.सी. कैडेटों ने भाग लिया । निबंध प्रतियोगिता 4/3-एन.सी.सी. कंपनी के छात्र विंग के केयर टेकर ऑफिसर सह सहायक प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी महतो की देखरेख में संपन्न हुई । निबंध प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद उनके द्वारा उपस्थित कैडेटों को बतलाया गया कि हम जिस मुहिम पर चल रहे हैं उसे हर हाल में सफल बनाना है । इस जागरूकता अभियान को गांव तक पहुंचाना है । जहां लोग थकान के नाम पर मादक पदार्थों का सेवन करते हैं उन्हें पौष्टिक और ताजे फल सब्जी खाकर थकावट दूर करने के लिए प्रेरित करना है । उन्हें बताना है कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाली बीमारी का ईलाज भी संभव नहीं है और उसका अंत्यंत ही बुरा प्रभाव होने के साथ इससे जान भी जा सकती है । इसलिए हमें मादक पदार्थों के प्रयोग करने से बचना है और औरों को भी बचाना है । हम इससे दूर रहेंगे, इसका दुरुपयोग नहीं करेंगे तभी दूसरों को मना कर सकते हैं । तभी दूसरा भी छोड़ेगा, दूसरे से तीसरे, तीसरे से चौथे यही क्रम आगे बढ़ता गया तो एक दिन हमारा राज्य और राष्ट्र नशामुक्त होगा । हम नशामुक्त होकर ही स्वच्छ सोंच के साथ राज्य-राष्ट्र को आगे ले जाने में सहयोग दे पाएंगे । हमने जो शपथ ली है उसे हर हाल में पूरा करेंगे । यह शपथ आपसबके सहयोग से ही पूरा किया जाएगा और राज्य/राष्ट्र को को नशामुक्त कर आगे ले जाया जाएगा । उन्होंने इस जागरूकता सप्ताह में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले कैडेटों को बधाई दी और कल दिनांक-24/06/2024 को प्रातः 08:30 बजे मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह के अगली कड़ी "जागरूकता रैली" में सभी कैडेटों को उपस्थित होकर इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने का दिशानिर्देश दिया गया । कल इसी कड़ी में "जागरूकता रैली" मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची पुरुष प्रभाग से शुरू होकर महिला प्रभाग, कोतवाली थाना, शहीद चौक से होते हुए कचहरी चौक तक जाकर पुनः उसी रास्ते से शहीद अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, कोतवाली थाना, मारवाड़ी महाविद्यालय,रांची के महिला प्रभाग होते हुए वापस मारवाड़ी महाविद्यालय के पुरुष प्रभाग तक आकर समाप्त होगी ।
आज के इस निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम को कैडेट प्रवीण हजाम, रवि विश्वकर्मा एवं धीरज कुमार ने अपना सराहनीय योगदान देकर सफल बनाया ।
सधन्यवाद !
Social Plugin