Ticker

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में "मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह" के चौथे दिन भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम के सफल आयोजन

 आज दिनांक-22/06/2024 को मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 4/3-एन.सी.सी. कंपनी मारवाड़ी महाविद्यालय द्वारा "मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम" आज चौथे दिन भी जारी रहा । आज के भाषण प्रतियोगिता का विषय "मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं उससे होनेवाली हानियों से बचाव के उपाय" था ।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कैडेट प्रेमा बाखला, आदित्य कुमार राम, शालू कुमार, त्रिदेव कुमार, दीपिका कच्छप, राजेंद्र कुमार मुंडा, मंजू कुमारी, रोशन मुंडा, सुमित कुमार, राहुल भुइयां, आलोक तिग्गा, अमूल कच्छप, अमित कुमार रवि, अमन नायक, प्रियंका कुमारी, पंकज पाहन, अमित खेरवार, नेहा कुमारी, भोला कुमार रवि आदि ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । उनके द्वारा मादक पदार्थो के दुरुपयोग एवं उससे होनेवाली हानियों से बचाव के उपाय के बारे भाषण प्रस्तुत किया गया ।
आज इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर सह सहायक प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी महतो, सहायक प्राध्यापिका सह छात्राओं की केयर टेकर ऑफीसर श्रीमती संगीता तिग्गा, सहायक प्राध्यापक डॉ. राहुल कुमार एवं सहायक प्राध्यापक सह ब्रशर श्री रोनाल्ड पंकज खलखो शामिल थे । कार्यक्रम के अंत में इनके द्वारा कैडेटों को भाषण प्रस्तुत करने के तरीके भी बतलाए गए । सभी कैडेटों को नशा से दूर रहकर नशामुक्त राष्ट्र बनाने में भागीदार बनने की सलाह दी गई । वर्तमान समय में मादक पदार्थो के सेवन से होने वाली घटनाओं के बारे भी  बतलाया गया । इससे मस्तिष्क कार्य नहीं करता और व्यक्ति किसी भी घटना को अंजाम दे देता है । यदि हम नशापान नही करेंगे और सभी लोगों को जागरूक करेंगे तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है । नशामुक्ति के इस अभियान में सभी को जोड़कर उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है ताकि सभी को जोड़ते हुए इस मुहिम को सफल बनाया जा सके ।
इस कार्यक्रम को कैडेट प्रवीण हजाम, रवि विश्वकर्मा, अभिजीत गारी, कमलेश साव, सोनू एवं धीरज इत्यादि ने अपना सराहनीय योगदान दिया ।