"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के उपलक्ष्य में आज मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में 4/3-एन.सी.सी. कंपनी मारवाड़ी महाविद्यालय द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" एवं "मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम" सफलतापूर्वक मनाया गया ।
आज के इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे । आज कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारे चहुंमुखी विकास का सर्वोत्तम उपाय है । योग करने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है यह हमारे अंतर्मन को नियंत्रण करने में भी सहयोग करता है । इसके करने से इच्छाशक्ति में वृद्धि होती है और इसे करनेवाला व्यक्ति हर काम आसानी से कर सकता है । इससे स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है जो छात्रों के लिए अहम जरूरी है । आज हमारे विद्यालय में "मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह" मनाया जा रहा है । योग से इसपर भी काबू पाया जा सकता है । आज जो छात्र और कैडेट इस जागरूकता अभियान में भाग ले रहे हैं उनको हमारी शुभकामना है । यह मुहिम नशामुक्ति पर बहुत हद तक काबू करने में कामयाब होगी और हमारा राज्य/राष्ट्र नशामुक्ति की ओर आगे बढ़ेगा ।
आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा द्वारा सबको बधाई दी गई और आभार प्रकट किया गया । उन्होंने विश्वास जताया कि हम जिस मुहिम में आगे बढ़ रहे हैं वो जरूर सफल होगा और हमारा राष्ट्र योग की सहायता से नशमुक्त होकर पूर्णतः स्वस्थ मानसिकता से विकास करेगा ।
आज के कार्यक्रम में डॉ. जयप्रकाश रजक, डॉ. अवध बिहारी महतो एवं डॉ. अरविंद कुमार द्वारा सभी को योगा आसान एवं प्राणायाम करवाया गया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र संकायाध्यक्ष डॉ. तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, डॉ. ए.एन. शाहदेव, डॉ. जयप्रकाश रजक, एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर और सहायक प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी महतो, एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर और सहायक प्राध्यापिका श्रीमती संगीता तिग्गा, डॉ. अनुभव चक्रवर्ती, डॉ. अरविंद कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैडेट अमन सिंह, प्रवीण हाजाम, रवि विश्वकर्मा, प्रियंका मुंडा, नेहा कुमारी, आर्या कुमारी, मोनाली कच्छप, कृति कुमारी, रिमझिम कुमारी, भोला कुमार, आदित्य कुमार, राजेंद्र मुंडा, अमन नायक, सुमित कुमार यादव, रोशन मुंडा, त्रिदेव कुमार, मुन्ना उरांव, आदर्श गोयल, आदित्य राम, आलोक तिग्गा प्रियांशु कुमार, कमलेश साव इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Social Plugin