Ticker

6/recent/ticker-posts

चर्चित लेखक देव कुमार की तीसरी कृति मैं हूँ झारखण्ड MCQ लोकप्रियता के शिखर पर : विनय तिवारी खोरठा गीतकार

राँची : झारखण्ड के देव कुमार आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। यह उनके मेहनत का ही परिणाम है कि उनकी कृति बाकि लोगों से अलग करती है। लेखक देव कुमार की दूसरी कृति मैं हूँ झारखण्ड देश-विदेश के विद्वानों द्वारा समीक्षा की गई है एवं हर छात्र-छात्राओं की पहली पसंदीदा बन चुकी है। इसी किताब के समकक्ष मैं हूँ झारखण्ड MCQ इनकी तीसरी कृति है। वर्तमान समय में यह Exam Foundation App (E Copy) में उपलब्ध है एवं आगामी कुछ दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जायेगी। इसकी माँग लगातार परीक्षार्थियों द्वारा की जा रही थी। यह पुस्तक मील का पत्थर साबित होगी क्यूँकि विगत JPSC एवं JSSC परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का इसमें अध्यायवार समावेश किया गया है जिससे प्रतिभागी बखूबी प्रश्नों की प्रवृति को समझ पायेंगे।

"राह संघर्ष की जो चलता है ...
वही संसार को बदलता है। 
जिसने रातों से जंग जीती...
सुबह वही सूर्य बनकर चमकता है।" झारखण्ड की आन,बान एवं शान लेखक देव कुमार जी को अनुपम कृति के लिये ढ़ेर सारी बधाई!- *विनय तिवारी,खोरठा साहित्यकार*