आज रांची विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(रूटा) की एक आवश्यक बैठक मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में डॉ. उमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन स्कीम(ओ.पी.एस) को जल्द से जल्द लागू कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से मिला जायेगा और उनसे आग्रह किया जाएगा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को उनके भविष्य के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए । उपस्थित सभी शिक्षकों ने एकस्वर से पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को एकस्वर से सहमति दी ।
यदि सरकार हमारी जायज मांग को नहीं पूरा करती है तो जारी चरणबद्ध आंदोलन को आगे भी जारी रखा जाएगा । मुख्यमंत्री महोदय, से मिलने के लिए संघ की ओर से समय लिया जा रहा है । उनसे मिलने और उनके विचार जानने के पश्चात आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।
इस बैठक में डॉ. शाहीन परवीन, डॉ. शाहीन राजिया, डॉ. बहालेन होरो, डॉ. अनुजा विवेक, डॉ. राजकुमार, डॉ. शशि शेखर, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. अंजू पुष्पा बा, डॉ. ज्योति किंडो, डॉ. संतोष रजवार, डॉ. शिवनंदन राम, डॉ. राजीव रजक, डॉ. शशि शेखर, श्री रोनाल्ड पंकज खलखो, श्रीमति सुमंति तिर्की, श्रीमती संगीता तिग्गा, डॉ. अवध बिहारी महतो इत्यादि सहायक प्राध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
रूटा के कोषाध्यक्ष डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा आज की बैठक में उपस्थित सम्मानित शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया गया और मांग को पुरजोर तरीके से रखने के लिए हमेशा तैयार रहने का विचार दिया गया ।
Social Plugin