Ticker

6/recent/ticker-posts

रांची विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (रूटा) की बैठक हुई सम्पन्न।

आज रांची विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (रूटा) की एक अतिआवश्यक बैठक ऑनलाइन मोड में डॉ. उमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में झारखंड सरकार को पुराने पेंशन स्कीम(ओ.पी.एस.) की कैबिनेट से मंजूरी दिए जाने के लिए आभार प्रकट किया गया । रूटा के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार द्वारा इस निर्णय को ऐतिहासिक और सही बतलाया गया । सरकार का यह निर्णय झारखंड के विश्वविद्यालय के शिक्षकों के भविष्य के लिए उपयोगी सिद्ध होगी । हमारे भविष्य के लिए जो वर्तमान सरकार ने निर्णय लिया है उसका हम स्वागत करते हैं और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं । हमारा एक प्रतिनिधिमंडल इसके लिए कल मिलकर आभार प्रकट करेगी ।
संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा भी कैबिनेट के लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक और साहसिक कार्य बतलाया गया । इसके लिए दिल से आभार व्यक्त किया गया । उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि सरकार को शिक्षको की भविष्य की चिंता थी, तभी आज यह कैबिनेट में स्वीकृति दी गई है । हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सरकार इसे मजबूती के साथ लागू करवाएगी । सरकार ने आज शिक्षको की पहले से चली आ मांग को पूरा कर अपनी दृढशक्ति का परिचय दिया है । इसकी हम जितनी प्रशंसा और आभार व्यक्त करें कम है । हम रांची विश्वविद्यालय के सारे शिक्षक सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं और आभार प्रकट करते हैं । 
       इस अतिआश्यक बैठक में डॉ. अंजू पुष्पा बा, डॉ. ज्योति किंडो, डॉ. संतोष रजवार, डॉ. शिवनंदन राम, डॉ. शशि शेखर, श्री रोनाल्ड पंकज खलखो, श्रीमति सुमंति तिर्की, श्रीमती संगीता तिग्गा सहायक प्राध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने एकस्वर से इस निर्णय के लिए आभार जताया ।