मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के प्राचार्य महोदय और 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी., रांची के समादेशी पधाधिकारी, महोदय के सुझाव एवं निर्देशानुसार आज 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी रांची द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटक का अभ्यास किया गया जिसमें हमारे बटालियन के दो पी.आई. ऑफिसर भी मौजूद रहे । कल दिनांक -31/08/2024 को विभिन्न स्थलों पर इसका प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा । इसमें हमारे 3- झारखंड बटालियन और स्थानीय पुलिस से भी सहयोग की मांग गई है और इसके तहत आवेदन किया गया है ।
Social Plugin