Ticker

6/recent/ticker-posts

एन.सी.सी. कंपनी में नए कैडेटों का नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आज सफलतापूर्वक संपन्न



     समादेशी पदाधिकारी महोदय, 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. रांची एवं प्राचार्य महोदय, मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के निर्देशानुसार मारवाड़ी महाविद्यालय अवस्थित 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी में नए कैडेटों के नामांकन के लिए दो दिनों की प्रक्रियाएं आज समाप्त हो गई । इस प्रक्रिया में कुल-59 छात्रों ने भाग लिया । आज चयन प्रक्रिया के तहत आज लंबाई माप, दौड़, पुश-अप एवं सीट-अप की प्रक्रिया के अलावे छाती की माप ली गई । आज की सारी प्रक्रियाएं 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. द्वारा नियुक्त पदाधिकारी सूबेदार आजाद खालिद एवं 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के केयर टेकर ऑफिसर सह सहायक प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी महतो की निगरानी में संपन्न हुई । आज के चयन प्रक्रिया के बाद अब लिखित और मौखिकी के अंतिम पायदान के बाद उनका नामांकन दाखिल कर लिया जाएगा ।
आज इस दो दिन के चयन प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार छात्रों को प्राचार्य, बटालियन के पदाधिकारी एवं केयर टेकर ऑफीसर द्वारा पुरुस्कृत किया गया । इस दौरान प्राचार्य महोदय ने सभी छात्रों से इन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की भांति प्रदर्शन कर विजेता बनने का आशीष दिया गया । आप हमेशा आगे रहें और हर क्षेत्र में जीत हासिल करें यही हमारे और हमारे महाविद्यालय परिवार मनोकामना करती है । आपके कदम कभी पीछे नहीं हटेंगे ऐसा हमारा विश्वास है ।
सूबेदार आजाद खालिद ने कैडेटों से कहा आप आज से ही अन्य छात्रों से अलग दिखेंगे और आपके रहन-सहन में अनुशासन दिखेगा । इस अनुशासन में कभी कमी मत होने देना और आगे बढ़ते जाना ।
आज शारीरिक दक्षता परीक्षा के समापन के दिन 4/3- मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के केयर टेकर ऑफीसर डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा इस दो दिन के चयन प्रक्रिया में उपस्थित प्राचार्य महोदय, प्रोफेसर इंचार्ज महोदय के साथ इस प्रक्रिया के सहयोगी समादेशी पदाधिकारी महोदय के साथ 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. के अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने मैदान में पहुंचकर छात्रों का हौसला अफजाई किया । इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक समापन तक पहुंचाने के लिए सारे वरीय और कनीय एन.सी.सी. कैडेटों को धन्यवाद दिया गया जो सुबह 7:00 बजे से लगकर शाम तक समापन करवाने में योगदान दिया । इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले छात्रों को भी धन्यवाद दिया जो अपने पूरे जोश और जज्बे से इस कार्यक्रम में भाग लेकर चयन प्रक्रिया के अंतिम पायदान में पहुंचने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है । अगर यही जोश और जज्बा आपने बनाए रखा तो आपको राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने से कोई नहीं रोक पाएगा । जब आप एन.सी.सी. अच्छे ग्रेड से पूरा कर निकलेंगे तो यह हर सेवा भर्ती कार्यक्रम में आपको मदद देगा । बस अपने जोश और विश्वास को कम न होने देना ताकि आने वाले नए छात्र के लिए आप बन सके प्रेरणा । मुझेवपुरा विश्वास है की जो आने वाले दिनों में लिखित और मौखिक परीक्षा होगी उसमें भी आप सफल होकर अंतिम रूप से चयनित होंगें ।
 आज के इस चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने 4/3- मारवाड़ी एन.सी.सी. कंपनी के सीनियर अंडर ऑफिसर सागर कुमार सिंह, सर्जेंट रोशन लाल, सर्जेंट अमन कुमार सिंह, सी.पी.एल. डब्लू मुंडा, सार्जेंट सोनू कुमार, कैडेट दिलीप उरांव, कैडेट नितेश कुमार महतो, कैडेट रवि विश्वकर्मा, कैडेट अंकित कुमार, कैडेट आलोक तिग्गा, कैडेट धीरज कुमार, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही । आज नए पुराने लगभग 70-कैडेट उपस्थित हुए ।