Ticker

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी में नए कैडेटों का नामांकन जारी

                 समादेशी पदाधिकारी महोदय, 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. रांची एवं प्राचार्य महोदय, मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के निर्देशानुसार मारवाड़ी महाविद्यालय अवस्थित 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी में नए कैडेटों के नामांकन आज प्रारंभ की गई । इस प्रक्रिया में कुल-50 छात्रों ने भाग लिया । चयन प्रक्रिया के तहत आज दौड़, पुश-अप एवं सीट-अप की प्रक्रियाएं 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. द्वारा नियुक्त पदाधिकारी नायब सूबेदार आलोक मिंज, एस.एच.एम. मनोज कुमार के साथ 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के केयर टेकर ऑफिसर सह सहायक प्राध्यापक डॉ.अवध बिहारी महतो के देखरेख में संपन्न हुई । 
चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे छात्रों की हौसला अफजाई के लिए मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, एन.सी.सी. महिला विंग की केयर टेकर ऑफिसर सह सहायक प्राध्यापिका श्रीमती संगीता तिग्गा एवं खेल प्रभारी सह सहायक प्राध्यापक डॉ. राहुल कुमार जिला स्कूल मैदान मैदान पहुंचे । प्राचार्य महोदय ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने संबोधन में कहा कि आप छात्र जो आज इस चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं, एक ऐसे सेना के छात्र विंग से जुड़ रहे हैं जिसका आदर्श वाक्य ही "एकता और अनुशासन" है । आप अनुशासित रहकर एकता के सूत्र में बंध राष्ट्र के अग्रिम पंक्ति में खड़े होने के पहली सीढ़ी की ओर कदम बढ़ाया है । मैं चाहूंगा आप अंतिम मुकाम हासिल कर सर्वोच्च अधिकारी के साथ कुशल नागरिक बनें । आप कभी दूसरे के बहकावे में आकर अनुशासनहीनता का कार्य न कर हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएं । आपका आज के इस बढ़ाए कदम भारतीय सेना ही नहीं अन्य सेवाओं में भी लाभकारी सिद्ध होगा ऐसा मेरा विश्वास है । इसी विश्वास के साथ आपके सुनहरे भविष्य की हमारी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं  । इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार आप सारे छात्रों का स्वागत करता है  । स्वागत इस एन.सी.सी. से जुड़ने के लिए भी है । आप ऐसे विंग से आज जुड़ने जा रहे हैं जो भारत ही नहीं पूरे विश्व का एक प्रमुख सैन्य छात्र विंग है जो एकता के सूत्र में बंधकर अपना और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देते हैं । आप भाग्यशाली हैं कि आप सेना के छात्र विंग का अंग बनने जा रहे हैं । आपको आगे की सफलता की बधाई ।
बटालियन से आए नायब सूबेदार आलोक मिंज और एस.एच.एम. मनोज कुमार ने कहा कि आप जब एन.सी.सी. से जुड़ जायेंगे तो कभी भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे आपके माता-पिता, शिक्षक अथवा महाविद्यालय का नाम खराब हो । हमेशा अपने लक्ष्य की ओर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते जाना है । आपको सफलता अवश्य मिलेगी । 
कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक सह एन.सी.सी. केयर टेकर ऑफिसर द्वारा इस चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे छात्रों के मनोबल बढ़ाने हेतु आए आदरणीय प्राचार्य महोदय, प्रोफेसर इंचार्ज महोदय, 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. द्वारा नियुक्त पदाधिकारी के साथ अन्य शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया गया । उनके द्वारा बतलाया गया कि आज जो हमारे अभिभावक और प्राचार्य के साथ प्रोफेसर इंचार्ज महोदय यहां उपस्थित हुए यह उनकी एन.सी.सी. के प्रति लगाव और सेना के छात्रविंग का सम्मान देना ही है । मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप सारे जब अंतिम रूप से चयनित हो जायेंगे तो इनके बताए हुए रास्ते पर चलकर अपने मंजिल को अवश्य हासिल करेंगे । उपस्थित शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के प्रति भी हमारा आभार जो यहां आकर हमारे छात्रों का मनोबल ऊंचा किया । आप अंतिम रूप से चयनित हों इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आज की चयन प्रक्रिया यहीं समाप्त की जाती है । आपलोग कल पुनः प्रातः 08:30 बजे इसी स्थल पर जमा होंगे ताकि आगे की करवाई की जा सके । शेष बचे हुए छात्रों की चयन प्रक्रिया कल दिनांक :-10/09/2024(मंगल वार) को होगी । 
आज के इस चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एमडी. नसीम,4/3- मारवाड़ी एन.सी.सी.  कंपनी के सीनियर अंडर ऑफिसर सागर कुमार सिंह, सर्जेंट रोशन लाल, सर्जेंट अमन कुमार सिंह, सी.पी.एल. डब्लू मुंडा, कैडेट अंकित कुमार, कैडेट आलोक तिग्गा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इनके साथ लगभग 120-कैडेट उपस्थित हुए  ।