आज मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के कैडेटों ने मोराबादी में भारतीय सेना द्वारा दिखलाए जा रहे शौर्य और वीरता का प्रदर्शन देखा । इस अवलोकन में मारवाड़ी महाविद्यालय,रांची के प्राचार्य सपरिवार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, सहायक प्राध्यापक सह सी.टी.ओ. एन.सी.सी. डॉ. अवध बिहारी महतो एवं श्रीमती संगीता तिग्गा, सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्णकांत एवं श्री अनुभव चक्रवर्ती भी मौजूद रहे । सैन्य प्रदर्शन को देखकर कैडेट काफी उत्साहित थे । उनकी कलात्मक एवं साहस प्रदर्शन के बाद कैडेटों ने सेना के बारे में अन्य जानकारियां हासिल की जिसमें सेना के द्वारा लगाए गए स्टॉल में नियक्त पदाधिकारियों द्वारा दिया गया । सामूहिक अवलोकन और भ्रमण के बाद प्राचार्य महोदय द्वारा सभी कैडेटों को उत्साहित करने हेतु कहा कि "सेना हमारी आन, बान, शान ही नही यह हमारा अभिमान भी हैं । भारतीय सेना को जानने का यह अवसर जो सेना द्वारा हमें और आपको दिया गया यह हमारे लिए गर्व की बात है । अगर आज हम घरों में रहकर चैन से सोते और शिक्षा और अन्य माध्यम से अपने लक्ष्य के लिए शांतिपूर्वक आगे बढ़ने की मेहनत कर रहे हैं तो इसमें भारतीय सेना की भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान है । आप भी परिश्रम करें और सेना का अंग बने यही हमारी मनोकामना है ।
अंत में सहायक प्राध्यापक सह एन.सी.सी. केयर टेकर ऑफीसर डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा भारतीय सेना, प्राचार्य महोदय, प्रोफेसर इंचार्ज महोदय, उपस्थित सहायक प्राध्यापक एवं सारे कैडेटों के प्रति आभार प्रकट किया गया । उन्होंने कहा भारतीय सेना ने जो हमारे महाविद्यालय को उनके बारे जानने का अवसर दिया उनके हम आभारी हैं । प्राचार्य महोदय के साथ महाविद्यालय प्रबंधन ने जो एन.सी.सी. कैडेटों को विशेष रूप से शामिल होने का अवसर और अनुमति दी उसके लिए पूरे महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद । इस कार्यक्रम में उपस्थित सारे कैडेटों को विशेष रूप से बधाई और आभार जो कि समय पर पहुंच कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सेना के बारे में जाना । यही अनुशासन और समयबद्धता आपको एक दिन आगे ले जाने में मदद देगा ।
आयोजक मंडली के प्रति भी हमारा आभार जिनके सहयोग से आज हम भारतीय सेना की विशेषताओं को जान सके ।
Social Plugin