Ticker

6/recent/ticker-posts

ए.के झा की पुण्यतिथि मनाई गई

रामगढ़ :  खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद के प्रधान कार्यालय ओहदार भवन, पटेल चौक काकेबार रामगढ़ में खोरठा भाषा साहित्य के पुरोधा डॉ.ए. के. झा की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें स्मरण किया गया। सबसे पहले डॉ एके झा के चित्र पे पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद के अध्यक्ष डॉ बी एन ओहदार ने की ।उदगार व्यक्त करते हुए डॉ.बी.एन ओहदार ने कहा कि आज खोरठा जिस मुकाम पर है उस मुकाम तक पहुंचाने में डॉ. ए.के झा का सर्वाधिक योगदान रहा है।यदि यह कहा जाए कि झा जी ने अपने कंधे पर उठा कर खेत खलिहान कि लोक भाषा खोरठा को यूजीसी तक पहुंचा कर मान्यता दिलवाइ तो अतिश्योक्ति नहीं होगी ।
                            कार्यक्रम के शुरुआत में जनजातीय क्षेत्रीय भाषा के प्राध्यापक डॉ दिनेश दिनामणि ने विस्तार से झा जी का जीवन परिचय दिया । इस अवसर पे उपस्थित राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खोरठा के विभागाध्यक्ष अनाम अजनबी ने कहा कि झा जी भाषा वैज्ञानिक के साथ साथ मौसम वैज्ञानिक भी थे।
                 इस पुण्य तिथि समारोह में विशिष्ट अतिथि ज़िला जन संपर्क पदाधिकारी श्री पलटू महतो,खोरठा के पूर्व प्राध्यापक नागेश्वर महतो, प्रो महेश महतो (मांडू), राधा गोविंद विश्विद्यालय के खोरठा प्राध्यापक प्रो अनाम अजनबी, खोरठा प्राध्यापक जगदीश करमाली, खोरठा प्राध्यापक राधेश्याम शाहू, प्राध्यापक , संदीप कुमार महतो , माणिक कुमार आदि ने भी अपने उदगार व्यक्त किए ।
        इस अवसर पर बड़ी संख्या में खोरठा के छात्र छात्राएं बिजेंद्र प्रसाद , प्रीतीश ओहदार, मुकेश कुमार, अभिजीतशर्मा, प्रियंका कुमारी, रीता कुमारी, अंजली कुमारी, राकेश कुमार,सीमा कुमारी, रूपा कुमारी, चम्पा कुमरी, स्वेता , प्रीति, भारती, शोभा रानी, अंजली, अर्चना, बबिता, नीतू, गायत्री, सुषमा, गुलनाज प्रवीन ईशा, उषा,शांति, कविता, पंकज मुंडा आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक मोइन अंसारी ने किया।