Ticker

6/recent/ticker-posts

डाॅ.महेन्द्र नाथ गोस्वामी 'सुधाकर' होंगें 'देबुलाल गोस्वामी कला सम्मान-2024' से सम्मानित

खोरठा पत्रिका 'लुआठी' की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला देबुलाल गोस्वामी कला सम्मान केलिए सुप्रसिद्ध खोरठा साहित्यकार एवं बहुमुखी कलाकार डा.महेन्द्र नाथ गोस्वामी ' सुधाकर' के नाम की घोषणा की गई है। उन्हें यह सम्मान बालीडीह में कल आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में बालीडीह (बोकारो) में आयोजित समारोह में दी जाएगी।
डाॅ.'सुधाकर' खोरठा के उपन्यास,प्रबंध काव्य,कथासंग्रह,अनुवाद आदि विविध साहित्य लेखन के साथ गायन,बादन,पेंटिंग,अभिनय एवं मूर्तिकला जैसे कला विविध कला में निपूण हैं। अब तक जितने कलाकारों को सम्मानित की गई है, डाॅ.'सुधाकर' अपने व्यक्तित्व में कला के सबसे अधिक आयामों को समेटे हुए हैं।
देबुलाल गोस्वामी कला सम्मान 2017 से शुरू की गई है। इससे पूर्व इस सम्मानित होने वाले खोरठा कलाकार हैं,
 सर्वश्री सुकुमार, शिवनंदन पाण्डेय 'गरिब', प्रदीप कुमार 'दीपक', पंडित श्याम गोस्वामी, मनपुरन गोस्वामी, प्रयाग महतो एवं प्रेमचंद कालिंदी।
इस समारोह में खोरठा भाषा-साहित्य एवं कला प्रेमी  सादर आमंत्रित हैं। 
कल दिनांक 03 अक्टूबर ,दिन बृहस्पतिवार। 
स्थान- गोस्वामी टोला,बालीडीह।
समय-  अपराह्न के 4 बजे से। 
कार्यक्रम -
डाॅ.महेन्द्र नाथ गोस्वामी 'सुधाकर' जी के नविन कृति दुर्जयमान के ब्रजभाषा से खोरठा काव्यानुवाद की लोकार्पण।
सम्मान और समारोह ,खोरठा रचना पाठ एवं लोकसंगीत की रंगारंग प्रस्तुति।