Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस, गांधी/शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का सफल आयोजन


आज मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में 4/3 मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के द्वारा  "अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस", "गांधी/शास्त्री जयंती" के शुभ अवसर पर "स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली" का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर इंचार्ज डॉ.आर. आर. शर्मा, एन. सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो, 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. के पदाधिकारी सूबेदार अजय कुमार सिंह, हवलदार अनिल भगत ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया । उपस्थित सारे कैडेटों द्वारा भी पुष्प अर्पित कर स्वच्छता की शपथ ली गई । इस दौरान एलसीपीएल गरिमा सिंह,एलसीपीएल अंकित कुमार,  कैडेट तन्नू कुमारी एवं कैडेट मुस्कान परवीन द्वारा "अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस" पर भाषण प्रस्तुत किया गया । 
इसके पश्चात सफाई कर विधिवत इसकी शुरुआत की गई । सफाई के पश्चात उनके द्वारा कैडेटों के "स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली" को रवाना किया गया । "स्वच्छ्ता जागरूकता रैली" मारवाड़ी महाविद्यालय पुरुष प्रभाग से निकलकर रांची झील के चारों ओर कुम्हार टोली, पुरानी रांची, सेवा सदन, निगम पार्क होते हुए सरोवर के बीच स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तक पहुंची और उसके आसपास सफाई अभियान चलाया । उसके पश्चात रैली हिंदपीढ़ी के रास्ते वापस मारवाड़ी महाविद्यालय पुरुष प्रभाग परिसर पहुंची । 
रैली के वापस आने पर मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार कुमार द्वारा महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए । उनके द्वारा सारे कैडेटों को संबोधित किया गया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमारे एवं हमारे राष्ट्र का एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है । आज हम जिनके जन्मदिन मनाने यहां उपस्थित हुए हैं । वो महान विभूति हमारे राष्ट्र ही नही पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण हैं । तभी इस दिन को आज "अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस" का दर्जा प्राप्त हुआ है । गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का हथियार पूरे विश्व को दिया । इस हथियार के बदौलत उन्होंने सभी को हराया और देश को आजाद कराया । विश्व के कई बड़े नेता इनको अपना आदर्श मानते हैं । आज दो विभूतियों का जन्म दिन है । एक ने सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया तो दूसरे ने एकता का मंगलसूत्र दिया । दोनो महान विभूतियों को हमारा शत शत नमन है । उनकी सच्ची श्रद्धांजलि हम तभी de पाएंगे जब हम उनके बताए रास्ते पर चल अपने मन, तन और पर्यावरण को स्वच्छ बनायेंगे । जब एन.सी.सी. ने यह बीड़ा उठाया है तो हम मंजिल अवश्य पाएंगे और अपने राष्ट्र को स्वच्छ बनायेंगे ।
डॉ. आर. आर. शर्मा ने कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिन महान विभूतियों के कारण आज हमारा राष्ट्र स्वतंत्र हुआ । उनकी बरसी आज हम "अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" दिवस के रूप में मना रहे हैं । उनको आज सारा विश्व लोहा मानता है । उन महान विभूतियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगा जब हम अपने आसपास स्वच्छ रख सारे राष्ट्र को स्वच्छ बनायेंगे और  एकता के सूत्र में बंधे रहेंगे । आप सबको बधाई की इस कार्य की ओर आप आगे बढ़ रहे हैं ।
कार्यक्रम में उपस्थित मारवाड़ी महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, ब्रशर श्री रोनाल्ड पंकज खलखो एवं डॉ. पी.पी. सिंह ने भी महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
कार्यक्रम के अंत में केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा आज के कार्यक्रम में उपस्थित सारे लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया । उनके द्वारा आभार स्वरूप कहा गया कि हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा जब तक की हम अपने तन, मन और पर्यावरण को स्वच्छ न बना लें जैसा कि हमारे अभिभावक प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार द्वारा व्यक्त किया गया है । हम इसमें सौ प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे । बस हमारे अभिभावक का आशीर्वाद हमारे एन.सी.सी. को मिलता रहे । हम अपने, आसपास, महाविद्यालय और देश को स्वच्छ बनायेंगे । इस जज्बे और जोश को हम सारे लोग कभी कम न होने देंगे और अपने आसपास स्वच्छ बनायेंगे रखेंगे । इसके लिए आप सभी कैडेटों का सहयोग मिलता रहेगा ऐसा मुझे विश्वास है । बापू एवं शास्त्री जी के बताए रास्ते सत्य, अहिंसा, स्वच्छता एवं एकता को बनाए रखते हुए हम आगे बढ़ेंगे और उनके सपनों को साकार करेंगे । अपने तो स्वच्छता के लिए कार्य करेंगे ही औरों को भी जागरूक करेंगे । आप सबको इस सफल प्रयास एवं सहयोग के लिए हार्दिक आभार ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सीनियर अंडर ऑफिसर सागर कुमार सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर नीतू मांझी, अंडर ऑफिसर गायत्री कुमारी, सार्जेंट रोशन लाल, सार्जेंट सोनी तिर्की, सीपीएल रवि विश्वकर्मा, एलसीपीएल गरिमा सिंह, एलसीपीएल अंकित कुमार, कैडेट आदित्य कुमार राम, कैडेट त्रिदेव कुमार, कैडेट मुस्कान परवीन एवं कैडेट आलोक तिग्गा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।