Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यथित जी की 89वीं जयन्ती पर खोरठा के 18 कलाकारों को 'सहिया' ने किया सम्मानित

आज दिनांक 02 जनवरी 2025 को संध्या छः बजे से बालीडीह गोस्वामी टोला हरिमन्दिर के प्रांगण में खोरठा साहित्य के मुख्य स्तंभ स्व.जनार्दन गोस्वामी "ब्यथित्" जी की 89 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर खोरठा पत्रिका "सहिया" की ओर से कुल अठारह क्षेत्रीय कलाकारों को शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर**स्व.जनार्दन गोस्वामी "ब्यथित् साहित्य कला सम्मान क्षेत्र के मशहूर बांसुरी वादक श्रीमान् विभिषण गोस्वामी जी को दिया गया। इस अवसर पर उन्हें शाॅल, श्रीफल, बुके, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो तथा नगद 501/- रुपये देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खरसावां शहीद एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि एक मिनट का मौन रखकर किया गया तत्पश्चात स्वस्ति वाचन, गणेश वंदना, सरस्वती स्तुति तथा शिव तांडव नटराज स्तुति की गई।इसके बाद दीप प्रज्वलित कर तथा ब्यथित् जी पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की ग गई।इसके बाद खोरठा वरिष्ठ कहानीकार एवं साहित्यकार श्रीमान् पंचम महतो जी ने स्व. जनार्दन गोस्वामी "ब्यथित्”जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमान् निरंजन पांडेजी, बिंदेश्वरी पांडे हॅंसमुख जी, अनिल पांडे जी, वरिष्ठ कलाकार ज्योति लाल गोस्वामी जी, प्रभाकर गोस्वामी जी तथा रघुसिंह जी ने अपनी प्रस्तुति दी। सम्मान पाने वाले कलाकारों में श्रीमान् निरंजन पांडे जी, श्रीमान् श्याम गोस्वामी जी, श्रीमान् हरिचरण गोस्वामी जी श्रीमान् ज्योतिलाल गोस्वामी जी, श्रीमान् रोहण गोस्वामी जी, श्रीमान् दुःखु गोस्वामी "ब्यास" जी, श्रीमान् दीप नारायण गोस्वामी जी श्रीमान् नंदलाल गोस्वामी जी, श्रीमान् बुलेट तुरी जी, श्रीमान् फणीभूषण तंतुबाय जी, श्रीमान् मनोज सिंह जी, श्रीमान् अनिल पांडे जी, श्रीमान् रामाधार गोस्वामी जी, श्रीमान् बुधु केवट जी, श्रीमान् हरेक नाथ गोस्वामी जी, श्रीमान् जितलाल गोस्वामी जी तथा श्रीमान् प्रभाकर गोस्वामी जी शामिल थे। संचालन खोरठा पत्रिका के सम्पादक श्रीमान् अनिल कुमार गोस्वामी जी ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमान् लक्ष्मी नारायण गोस्वामी जी ने की। पूरे कार्यक्रम की देखरेख, साज व्यवस्था, मंच व्यवस्था और संयोजन किया मंदिर समिति सचिव श्रीमान् रंजीत गोस्वामी जी ने।