कला तथा संस्कृति से रहित मानव पशु के समान माना गया है। प्रत्येक विद्यार्थी में कुछ ना कुछ प्रतिभाएं कला के रूप में निहित होती हैं। आवश्यकता है उसे तरासने की, उसे निखारने की। युवा महोत्सव वह मंच प्रदान करता है जिससे सभी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभाओं को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त कर सकती हैं। मारवाड़ी महाविद्यालय ने कला के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यहां के छात्र प्रत्येक वर्ष अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में अपना परचम लहरा कर यह सिद्ध करते हैं कि हमारा महाविद्यालय देश के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में से एक है। उक्त बातें मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने महाविद्यालय में चल रहे द्विदिवसीय युवा महोत्सव ‘इन्द्रधनुष’ के समापन समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। कल्चरल कमिटी की संयोजिका डॉ. सुनीति नायक ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय प्रतिभाओं की खान है। आवश्यकता है इन प्रतिभाओं को तराशने की। उक्त समारोह के अंतिम दिन साठ से अधिक विद्यार्थियों ने फोक डांस, ट्राइबल डांस तथा म्यूजिक इवेंट के अंतर्गत सिंगिंग की विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। मंच संचालन डॉ सीमा चौधरी तथा डॉ. रेणु बसंती हेमरोम ने किया। इस महोत्सव के दूसरे दिन क्लासिकल सिंगिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत क्लासिकल वोकल में वैष्णवी श्री प्रथम रश्मि कुमारी द्वितीय व अजय कारण तृतीया, लाइट वोकल में अभिनव राज शर्मा प्रथम, रश्मि कुमारी ने द्वितीय, गीता कच्छप तृतीय, वेस्टर्न वोकल में वैष्णवी श्री प्रथम, ग्रुप सोंग इंडियन में स्नेहा कुमारी व खुशी गोसाई प्रथम, आशीष कुमार, अजय कारण व इमरान अंसारी द्वितीय, क्लासिकल डांस सोलो में माही कुमारी प्रथम, साक्षी कुमारी द्वितीय व कशिश तृतीय, क्लासिकल ग्रुप डांस में नंदिनी व अर्पिता प्रथम फोक डांस के अंतर्गत साक्षी कुमारी प्रथम, मोहि कुमारी द्वितीय, अदिति श्रीवास्तव तृतीय, डुएट फोक डांस में अनामिका दुबे प्रथम, लाइबा इजाल, ग्रुप फोक डांस में मुंडारी डांस प्रथम, एनसीसी नागपुरी ग्रुप द्वितीय, नागपुरी लोक डांस तृतीय स्थान पर रहे।
कल्चरल कमेटी की संयोजिका डॉ सुनीति नायक के नेतृत्व में इसके सदस्यों डॉ अंजू पुष्पा बा, डॉ. शशि शेखर दास, डॉ सीमा चौधरी, डॉ. खातिर हेंब्रम, डॉ अशोक कुमार महतो, डॉ अवध बिहारी महतो तथा डॉ. राहुल कुमार ने सम्पूर्ण कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवा महोत्सव के सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर आर शर्मा, डी.एस.डब्ल्यू. डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, डॉ शहाबुद्दीन, डॉ रंजू लाल, डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ सुशील अंकन, डॉ अनुजा विवेक, डॉ तमन्ना सिंह, डॉ नूपुर सिंहा, डॉ बहालेन होरो, डॉ सरिता त्रिपाठी, डॉ ज्योति किंडो, डॉ. शशि शेखर दास, डॉ. घनश्याम प्रसाद, डॉ संतोष रजवार, डॉ पंकज खलखो, डॉ राजीव रजक, डॉ जयप्रकाश रजक, डॉ शाहीन परवीन, डॉ शाहीन रजिया, डॉ शाइनी कच्छप, डॉ निधि कुमारी, डॉ संगीता तिग्गा, डॉ जुरा होरो, डॉ कृष्णकांत, डॉ संतोष कुमार, डॉ. राकेश कुमार सिंहा, डॉ अरविंद आनंद, डॉ राजू मांझी, डॉ. जहांगीर आलम, डॉ संजू कुमारी, अनुभव चक्रवर्ती सहित सभी शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र–छात्राएं उपस्थित थीं।
Social Plugin