प्रयागराज - झारखंड सरकार से सम्मानित खोरठा के मशहूर साहित्यकार, गीतकार विनय तिवारी अपने परिवार के सदस्य पत्नी स्वाति तिवारी, बेटे राजरंजन तिवारी,ईशान तिवारी, रुद्रप्रताप तिवारी , भाई अजय तिवारी, उत्तम तिवारी, राजीव तिवारी, गौत्तम तिवारी, प्रियतम कुमार पप्पू , भावो रिया तिवारी, स्वेता तिवारी,मौसा अमूल्य रतन तिवारी, मौसी भारती देवी,चाचा परेश तिवारी, रूपेश तिवारी, सौरभ तिवारी, छुटु तिवारी, अभिजीत तिवारी, परी कुमारी एवं भतीजा लड्डू तिवारी के साथ महाकुंभ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। झारखंड सरकार से सम्मानित खोरठा के मशहूर साहित्यकार एवं गीतकार विनय तिवारी नेँ बताया कि आम हो या खास, हर शख्स उत्तर प्रदेश स्थित संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचकर स्नान कर रहा है। मेरे लिए यह एक भावुक पल था मैं बहुत प्रभावित हो गया यहां पर लोगोँ को अपने सनातन धर्म के प्रति आस्था को देखकर ।महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालु भी भक्ति में लीन दिखे । संगम में आज भी जबरदस्त भीड़ है। हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। शहर में जाम जैसे हालात हैं।
महाकुम्भ के समापन से 15 दिन पहले ही 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई. अभी महाकुम्भ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है. महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर खास तैयारी की गई है. 12 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान होगा. जिसमें करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आएंगे.
Social Plugin