आज मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के दिशानिर्देश पर 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के द्वारा "ब्लैक डे" के दिन पुलवामा के शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो उपस्थित होकर शहीदों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी । शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए यह काला दिन था जिसमें हमारे देश के केंद्रीय पुलिस बल के 41-जवान एक साथ शहीद हो गए थे । इस दिन शहीद हुए जवानों के हम सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं और उस दिन को हम कभी भूला नहीं सकते । उनको हम सत-सत नमन करते हैं और ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार वाले जहां भी रहें अच्छी तरह जीवन यापन करें । सारा देश उनके बलिदान के ऋणी हैं । कैडेट आप जब कभी भी सेना के अधिकारी या सैनिक बने तो ऐसे कायराना हमला करने वाले लोगों से अवश्य सतर्क रहें, सारे टीम को सतर्क करें ताकि बुरे सोच वाले अपने बुरे मंसूबे पर कामयाब न हों और हमारा राज्य, राष्ट्र सुरक्षित रहे ।
उपस्थित सारे कैडेटों ने भी शहीदों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया और श्रद्धांजलि दी ।
आज के इस श्रद्धांजलि सभा में सीनियर अंडर ऑफिसर सागर कुमार सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर नीतू मांझी, अंडर ऑफिसर रोशन लाल, अंडर ऑफिसर गायत्री कुमारी, रवि विश्वकर्मा, अंकित कुमार इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Social Plugin