Ticker

6/recent/ticker-posts

खोरठा साहित्यकार बंशी लाल 'बंशी' जी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई

आज खोरठा साहित्यकार बंशी लाल 'बंशी' जी की तृतीय पुण्यतिथि उनके सेक्टर आठ स्थित आवास में मनाई गई जिसमें खोरठा साहित्यकारों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी। सर्वप्रथम उनकी धर्म पत्नी श्रीमती लता देवी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया फिर सबों ने पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद उनके प्रति सबने अपनी अपनी संवेदनायें व्यक्त की उपस्थित साहित्यकारों एवं भाषा प्रेमियों में शांति भारत, श्रीमती मधु छंदा, डा.नागेश्वर महतो, प्रदीप कुमार दीपक, श्रीमती वसुंधरा भारती, सचिन कुमार महतो, श्याम सुंदर केवट 'रवि', गिरिधारी गोस्वामी' आकाश खूँटी', सरयु प्रसाद महतो, धिरेन्द्र नापित, अशोक पारस, दिनेश कुमार नायक, सुधिर कुमार साहु के नाम शामिल हैं।