कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती हजारीबाग इकाई द्वारा हिन्दू नववर्ष के स्वागत के उपलक्ष्य में खोरठा एवं हिन्दी के उभरते युवा कवि अनंत ज्ञान की खोरठा कविता संग्रह का लोकार्पण खोरठा के मूर्धन्य साहित्यकारों की उपस्थिति में संघ कार्यालय में आयोजित किया गया । बतौर अतिथि खोरठा भाषा साहित्य संस्कृति परिषद के अध्यक्ष डॉ बी एन ओहदार , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय राँची के खोरठा विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, राँची विश्वविद्यालय राँची स्नातकोत्तर खोरठा विभाग के प्राध्यापक डॉ दिनेश दिनमणि, राधा गोविंद विश्वविद्यालय , रामगढ़ के खोरठा विभागाध्यक्ष अनाम ओहदार, गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह के प्राध्यापक सह इग्नू समन्वयक डॉ छोटू प्रसाद 'चंद्रप्रभ', विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, गुरूकूल कोचिंग संस्थान के निदेशक जेपी जैन उपस्थित रहे । संस्कार भारती की सदस्या अंकिता कुमारी के द्वारा ध्येय गीत की प्रस्तुति के बाद सरस्वती वंदना किया गया । दीप प्रज्जवलन के पश्चात संस्कार भारती के अध्यक्ष कुमार केशव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । पुस्तक के लेखक अनंत ज्ञान द्वारा विषय प्रवेश किया गया । अपनी पुस्तक पइनसोर जिनगी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा यह पुस्तक हास्य-व्यंग्य कविताओं का एक संकलन है और भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच जीवन में सुकून लाने का एक प्रयास इस पुस्तक के माध्यम से किया गया है । उपस्थित सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से पुस्तक की सराहना की । डॉ बी एन ओहदार ने पुस्तक के शीर्षक की व्याख्या करते हुए पुस्तक को उपयोगी बताया वहीं डॉ विनोद कुमार ने पुस्तक में सभी विधा की कविताएं शामिल होने की बात कही जो पाठकों को अवश्य पसंद आएगी । अनाम ओहदार ने व्यस्तता भरे कार्य के बीच भी पुस्तक लिखने का दुष्कर कार्य करने के लिए अनंत ज्ञान को बधाई दिया वहीं डॉ छोटू प्रसाद 'चंद्रप्रभ' ने अनंत ज्ञान के प्रारंभिक लेखन पर भी अपने विचार प्रकट किए । डॉ दिनेश दिनमणि ने कहा अनंत ज्ञान की हिन्दी रचनाएं विशेष कर बाल साहित्य में उनकी रचनाएं प्रासंगिक तो हैं ही , खोरठा साहित्य में भी उनका स्वागत है । युवा खोरठा कवि सह खोरठा प्रतियोगिता दर्पण के संस्थापक संदीप कुमार महतो जी ने भी पुस्तक पर अपने विचार प्रकट किए । राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शंकर दूबे ने परिचर्चा के विषय पर अपनी बात रखी ।कार्यक्रम में कविता पाठ भी किया गया । कविता पाठ में संध्या झा, अरविंद झा, ख़ुशबू कुमारी, अनंत ज्ञान, पिंकी सिन्हा ने पुस्तक से कविता पाठ किया एवं वरिष्ठ खोरठा साहित्यकार सुरेन्द्र सिंह ने खोरठा गीतों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कार भारती के कोषाध्यक्ष अनिल पांडेय, प्रवीर कुमार सिन्हा, निरंजन प्रसाद, अनंत प्रिया, राकेश सिन्हा,संजीत कुमार वर्मा, अजय कुमार,हिमांशु कुमार, पूनम त्रिवेदी 'श्लाघ्या' की भूमिका सराहनीय रही । धन्यवाद ज्ञापन संस्कार भारती के जिला मंत्री विनीत जैन लक्की ने किया एवं पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन संजय तिवारी ने किया ।
Social Plugin