Ticker

6/recent/ticker-posts

झाड़खंड साहित्य अकादमी की बैठक में ली गयी कई निर्णय

राँची : आज दिनाँक 7 मार्च 2025 को राजकीय अतिथिशाला में झाड़खंड साहित्य अकादमी की बैठक हुई। बैठक में सभी जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के समन्वयक उपस्थित थे। बैठक के अध्यक्षता अकादमी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप प्रत्येक महिने अकादमी की बैठक हो, के.जी टू पी.जी तक पाठ्यक्रम बनाने तथा नौ भाषाओं के समन्वयक को ग्यारह ग्यारह सदस्य बनाने के साथ साहित्यकार एवं लेखक, छात्रों को जोड़ने के विषय पर चर्चा हुई। कमिटि में कुड़ुख भाषा के समन्वयक सहायक प्राध्यापक विकास उराँव, कुड़माली समन्वयक डॉ. गुलांचो कुमारी एवं खोरठा समन्वयक संदीप कुमार महतो को बनाया गया। साथ ही कैशियर सहायक सोनु सपवार, मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार जी, वहीं एडवाइजरी कमिटी में प्रो. मनय मुण्डा को बनाया गया। इस बैठक में मुल रूप से अकादमी के  डॉ. सबिता केशरी, डॉ. खालिक अहमद,डॉ. बीरबल महतो, डॉ. सरस्वती गागराई, डॉ. गजाधर महतो प्रभाकर, डॉ. डूमनी माई मुर्मू, डॉ. अजित मुण्डा, चन्द्र किशोर,डॉ. दीनबंधु महतो, रतन कुमार महतो आदि उपस्थित थे।