Ticker

6/recent/ticker-posts

झारखंड में नहीं हैं बालपहाड़ी और अय्यर जल विद्युत केंद्र, मैं हूँ झारखण्ड पुस्तक के आंकड़े से सब हैरान



"विगत 25 वर्षों से झारखण्ड की अधिकांश पुस्तकों में छप रहे इनकी उत्पादन क्षमता क्रमशः 20 MW एवं 45 MW

"यह जानकर हैरानी होती है कि बालपहाड़ी और अय्यर जल विद्युत केंद्रों की स्थापना ही नहीं हुई है और विगत दो दशकों से विभिन्न पुस्तकों में इनकी उत्पादन क्षमता के गलत आंकड़े प्रकाशित होते रहे।"- जय कुमार, निदेशक, सरई पाठशाला

"मैं हूँ झारखण्ड" पुस्तक के लेखक देव कुमार ने अपने धरातलीय शोध के आधार पर एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है, जिससे पुस्तक की विश्वसनीयता और भी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि झारखंड में बालपहाड़ी और अय्यर जल विद्युत केंद्र की स्थापना अभी तक नहीं हुई है, जबकि अधिकांश पुस्तकों में इसकी उत्पादन क्षमता के आंकड़े गलत तरीके से प्रस्तुत किए जाते रहे हैं।

विभिन्न पुस्तकों में उल्लेखित उत्पादन क्षमता के आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि अधिकांश पुस्तकों में बालपहाड़ी जल विद्युत केंद्र की उत्पादन क्षमता 20 मेगावाट और अय्यर जल विद्युत केंद्र की उत्पादन क्षमता 45 मेगावाट बताई गई है। हालांकि, देव कुमार के धरातलीय शोध से यह साबित हुआ है कि ये आंकड़े पूरी तरह से गलत हैं और दोनों जल विद्युत केंद्रों की स्थापना ही नहीं हुई है।