Ticker

6/recent/ticker-posts

3-झारखंड बटालियन एनसीसी एवं 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी द्वारा "कारगिल विजय दिवस" मनाए गये

आज समादेशी पदाधिकारी, कर्नल संतोष कुमार एवं प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार महोदय के दिशानिर्देशानुसार शहीद संकल्प शुक्ला स्मृति पार्क, मोराबादी रांची के परिसर में "कारगिल विजय दिवस" सम्मानपूर्वक मनाया गया । इस कार्यक्रम में 
लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो, नायब सूबेदार शमशीर एवं हवलदार गुमान सिंह रावत के मुख्य रूप से उपस्थिति के साथ 4/3- मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के कैडेट शामिल हुए । सेना के सम्मान में शहीद संकल्प शुक्ला के प्रतिमा एवं उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत शहीद संकल्प शुक्ला के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया । माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के पश्चात लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज हम जो विजय दिवस मना रहे हैं वह हमारे भारतीय सेना के पराक्रम का परिणाम है । उन्होंने कहा- 
"देश के जवान ही हमारा अभिमान हैं ।
देश के जवान, किसान और विज्ञान ही हमारे सम्मान हैं ।
उनके वीरता की हम हमेशा करते गुणगान हैं ।
उनकी त्याग से ही हम करते उत्थान हैं ।
हमें इनपर गुमान है, इनके बल पर ही सुरक्षित हमारा हिंदुस्तान है ।"
उन्होंने उनके माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को भी हिम्मत देने की ईश्वर से कामना की । कॉरपोरल अमित कुमार सिंह द्वारा उनके बलिदान और कारगिल विजय की गाथा अंग्रेजी में प्रस्तुत की गई ।
कार्यक्रम के समापन में एक रैली शहीद संकल्प शुक्ला स्मृति पार्क से चिल्ड्रन पार्क तक शहीदों के सम्मान में नारा के साथ रैली की रूप में पार्क के बाहर निकली और कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंडर ऑफिसर आदित्य कुमार राम, अंडर ऑफिसर आलोक तिग्गा, कैडेट अमूल कच्छप, कॉरपोरल अमित कुमार सिंह, कैडेट कुमार शानू, कैडेट पवन कुमार यादव एवं कैडेट रॉबिन तिर्की आदि ने महती भूमिका रहीl