Ticker

6/recent/ticker-posts

4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी द्वारा "कारगिल विजय दिवस" अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आज समादेशी पदाधिकारी, कर्नल संतोष कुमार एवं प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार महोदय के दिशानिर्देशानुसार मारवाड़ी महाविद्यालय(पुरुष प्रभाग), रांची परिसर में "कारगिल विजय दिवस" हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।  कार्यक्रम की शुरूआत एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो के स्वागतभाषण से हुई । इस अवसर पर वीर शहीदों के सम्मान में एक सभा भी की गई जिसमें मुख्य रूप से मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, वरीय शिक्षक डॉ. सुमन चतुर्वेदी, डॉ. अभिषेक आर्यन एवं लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो उपस्थित रहे । उपस्थित सम्मानितजन, एन.सी.सी. के पदाधिकारी एवं कैडेटों द्वारा शहीदों के छायाचित्र के सामने पुष्प अर्पित किया गया । कॉरपोरल अमित कुमार सिंह एवं कैडेट  प्रतिभा कुमारी द्वारा क्रमशः अंग्रेजी एवं हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया गया । कैडेटों द्वारा सेना की वीरता को प्रदर्शित करते पोस्टर का प्रदर्शन भी किया गया । सभा को संबोधित करते हुए डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि भारतीय सेना ने अत्यंत ही कठिन युद्ध में वीरता प्रदर्शित करते हुए युद्ध में जीत हासिल किया । यह हमारे देश की सेना के पराक्रम को प्रदर्शित करता है । आप सभी कैडेट भी भविष्य में सेना का अंग बनेंगे और अपने वीरता द्वारा सेना को मजबूत करेंगे और हमारे महाविद्यालय का नाम रौशन करेंगे ऐसा हमारा विश्वास है । डॉ. सुमन चतुर्वेदी ने कहा सेना   के वीरता के कारण ही हम सुरक्षित हैं । डॉ. अभिषेक आर्यन ने कहा भारतीय सेना अपनी वीरता के कारण ही सारे विश्व में एक विशेष पहचान है ।
लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा सेना को सम्मान देते हुए कहा गया कि "भारतीय सेना हमारी आन-बान और शान है । 
उनकी वीरता से हमारी पहचान है ।
जब तक वो हैं, सुरक्षित हमारा हिंदुस्तान है ।
हमें हमारे सेना पर गुमान है ।"
अंततः उन्होंने विजय दिवस में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और सेना के प्रति इसीप्रकार का स्नेह और प्रेम बनाए रखने का आह्वान किया गया । 
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंडर ऑफिसर आदित्य कुमार राम, अंडर ऑफिसर आलोक तिग्गा, कैडेट अमूल कच्छप, कॉरपोरल अमित कुमार सिंह, कैडेट कुमार शानू, कैडेट पवन कुमार यादव, कैडेट रॉबिन तिर्की, सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह, अंडर ऑफिसर रिया कुमारी सिंह, अंडर ऑफिसर तलत नाज आदि ने महती भूमिका निभाई।