कसमार प्रखंड के सिंहपुर में जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच की ओर से 11 दिवसीय घोड़ा लोक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला एवं वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सोमवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नियोति दे ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रमुख नियोति दे ने कहा कि लोक कला एवं लोक नृत्य शैली झारखंड की सांस्कृतिक विरासत है। जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच ने झारखंड की प्रमुख लोक नृत्य घोड़ा नाच जैसी प्राचीन कला को पुनर्जीवित कर समाज में एक नया संदेश दिया है। संस्था के निदेशक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त घोड़ा लोक नृत्य कलाकार विनोद महतो रसलीन ने कहा कि उक्त प्रतिभा खोज तीन दिन तक चलेगा, जिसके बाद 14 अगस्त से 22 अगस्त तक घोड़ा लोक नृत्य, ताल, मात्रा ,संरचना भेष-भुसा को लेकर प्रशिक्षण के युवाओं को दी जाएगी, ताकि युवा अपनी झारखंडी लोक कला के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में आगे आए। मौके पर विनोद महतो, बलराम महतो, हरि महतो, काशीनाथ महतो, प्रेमचंद कालिंदी, जानू सांखवार, धनंजय घांसी, राजेश कुमार मुर्मू, पुष्पांजलि कुमारी, ललिता कुमारी, काशीनाथ सोरेन, रोहित कुमार महतो, राहुल कुमार महतो, ललित कुमार, शक्ति कुमार साहू, भूषण महतो, सागर प्रसाद महतो, रामेश्वर मुंडा, कुणाल कुमार महतो, डिंपल कुमारी, विष्णु चरण महतो, उत्तम कुमार महतो, सोमर कुमार महतो, अशोक कुमार महतो साथ ही संस्था के कोषाध्यक्ष संदोप कुमार महतो अन्य कलाकार मौजूद थे।
Social Plugin