मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में "जुटान" एवं "रूटा" द्वारा स्वर्गीय दिशोंम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि !
आज मारवाड़ी महाविद्यालय, झारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(जुटान) तथा रांची विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (रूटा) के संयुक्त तत्वाधान में मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में स्वर्गीय दिशाेम गुरु श्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया । इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । सभा में उपस्थित मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, डॉ. मनोज कुमार के कहा कि गुरुजी श्री शिबू सोरेन के स्वर्गवास होने पर हमारा राज्य ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश मर्माहत है । आज सारे देश के लोग उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए एवं उनके त्याग को स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनके राहों पर हम चलते हुए झारखंड का नव निर्माण करेंगे ऐसा हमारा विश्वास है ।
जुटान के संयोजक डॉ. कंजीव लोचन ने कहा कि परम आदरणीय गुरुजी श्री शिबू सोरेन की मृत्यु पर हमारा शिक्षक संघ आहत है । गुरुजी संघर्ष और साहस के प्रत्यक्ष प्रतिमूर्ति थे। उनके संघर्ष का ही परिणाम है कि झारखंड आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है । श्रद्धांजलि सभा का संचालन डॉ. राहुल कुमार तथा संयोजन लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो के द्वारा किया गया । इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जुटान के अध्यक्ष डॉ. जगदीश लोहरा, रूटा के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार के साथ विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक सम्मिलित हुए । इनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर बैद्यनाथ कुमार, डॉ. घनश्याम प्रसाद, डॉ. खातिर हेमरोम, डॉ राजीव चंद्र रजक, श्री रोनाल्ड पंकज खलखो, श्री संतोष रजवार, श्री जुरा होरो, डॉक्टर आफताब जमिल, डॉ. समीर निरंजन, श्रीमती किरण कुमारी, डॉ अरविंद आनंद, डॉ. अभिषेक आनंद, डॉ. पी. पी. सिंह, श्री ललित उरांव, श्री विवेक आनंद, श्री दीपू कुमार, श्री अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
Social Plugin