Ticker

6/recent/ticker-posts

आज संपूर्ण झारखंड 101% बंद सफल रहा


रांची,19 अप्रैल 2023
विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज संपूर्ण झारखंड 101% बंद सफल रहा। 
उपरोक्त बाते आज झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने झारखंड बंद सफल होने पर अपनी प्रतिक्रिया  में कहीं । इन्होंने यह  भी आगे कहा कि अगर जल्द से जल्द झारखंड के *मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार 60-40 वाली नियोजन नीति का बदलाव नहीं करती है और खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू नहीं करती है तो आने वाले दिनों में झारखंड के सभी आदिवासी मूलवासी समाज संगठित होकर चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी, जब तक की यह 60-40  जैसी जनविरोधी नीति को निरस्त नहीं किया जाता एवं खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा* । इन्होंने बंद में सभी सहयोग करने वाले संगठनों को आभार व्यक्त किया है और उनसे अपील किया है कि  आदिवासी मूलवासी समाज के हितों उनके हक और संवैधानिक  अधिकारो की रक्षा हेतु इसी तरह संगठित होकर प्रतिरोध करने का काम करें ताकि भविष्य में कोई भी सरकार झारखंड विरोधी नीति को लागू करने से पहले हजार बार नहीं लाखो बार सोचने के लिए विवश हो ।
श्री नायक ने आगे कहा कि सरकार को इस बंद से सबक लेना चाहिए और झारखंडी जनभावना एवं झारखंड अलग राज्य के मूल्य सपनों को नकारने एवं झारखंडी समाज के सपनों को तोड़ने का काम अब नहीं करें और जल्द से जल्द 60-40 नियोजन नीति में बदलाव तुरंत लाए एवं खतियान आधारित का स्थानीय नीति तुरंत लागू करें नहीं तो झारखंड की छात्र युवा नौजवान शक्ति जाग चुकी है और अगर टालने की राजनीति की गई तो आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे क्योंकि जनता का  इस सरकार से शनै-शनै  मोहभंग होता जा रहा है ।श्री नायक ने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड बचाओ मोर्चा झारखंड बंद का नैतिक समर्थन करके अपनी प्रतिबद्धता झारखंडी समाज के आदिवासी मूलवासी समाज के साथ खड़े रहकर उनके सभी संघर्ष में कदम कदम पर साथ देने का अपना वचन निभाया है और भविष्य में भी झारखंडी हित से जुड़े सभी जनहित  के विषयो पर मोर्चा की नजर रहेगी और अगर जरूरत पड़ा तो सड़क पर भी आंदोलन कर  संघर्ष  करने का काम  करेगा ।
विजय शंकर नायक
Khortha darpan ki news