आज दिनांक 14 अप्रैल को खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद एवं सोसायटी फॉर हिल एरिया डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में परिषद के प्रधान कार्यालय ओहदार भवन, कांकेबार में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर परिषद के निदेशक डॉ बीएन ओहदार ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आधुनिक भारत को गढ़ने में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को अतुलनीय एवं अविस्मरणीय बताया। इसके अतिरिक्त चक्रधारी,गोला हाईस्कूल के भूगोल प्राध्यापक डॉ विकास कुमार दास, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अनाम अजनबी ने भी बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से बातें बताते हुए कहा किस प्रकार उन्होंने युगों से पददलित बहुसंख्यक जनता को अधिकार दिलाया।
इस अवसर पर प्रीतीश कुमार, योगेन्द्र महतो, शंकर वेदियां, गोविंद महतो, ज्वाला विधियां, बलदेव रजवार,अरजलाल वेदियां,भोला महतो, नावाडीह, जयनारायण महतो,बेरमो, अंकित महतो, कृष्ण कुमार महतो,नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
Social Plugin