Ticker

6/recent/ticker-posts

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय, झारखण्ड सरकार द्वारा पीएच.डी. इंक्रीमेंट के विषय पर रांची विश्वविद्यालय को प्राप्त पत्र के आलोक में रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन का बैठक

 
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय, झारखण्ड सरकार द्वारा पीएच.डी. इंक्रीमेंट के विषय पर रांची विश्वविद्यालय को प्राप्त पत्र के आलोक में रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार के नेतृत्व में, माननीय कुलपति से मिलने हेतु समय की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय, रांची पहुंचा । माननीय कुलपति चूंकि कार्यवश बाहर थे, उन्होंने इसे संज्ञान लेते हुए उन्होंने छात्र-संकायाध्यक्ष(डी.एस.डब्ल्यू.) डॉ. सुदेश कुमार साहू, उप-कुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार एवम ओसडी डॉ स्मृति रूटा से बात करने को अधिकृत किया ।
विश्वविद्यालय के इन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने "रूटा" के पदाधिकारियों के द्वारा 69- शिक्षकों के पीएच.डी. इंक्रीमेंट से संबंधित एच.आर.डी. द्वारा मांग की गई बिंदुओं को क्रमवार रखा । 
अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि एच.आर.डी. द्वारा मांगे गए बिंदुओं को विश्वविद्यालय यथाशीघ्र भेजवाए ताकि छूटे हुए 69-शिक्षकों न्याय और उनका अधिकार मिल सके और मानसिक तनाव से बाहर निकलकर अच्छी तरह से पठन- पाठन का कार्य कर सकें । "रूटा" के संयोजक डॉ. कांजीव लोचन ने मांग की कि यह कार्य जितनी जल्दी हो सके करवा ली जाए ताकि शिक्षकों को उनका पीएच.डी. इंक्रीमेंट मिल सके । उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविधालय, विनोबा भावे विश्वविधालय सहित कई विश्वविधालय के 2008 और वंचित शिक्षकों को कैसे पीएचडी इंक्रिमेंट मिल गया? क्या उनसे भी इतने त्रुटियों पर पत्राचार हुआ क्या? एच.आर.डी. द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के वावजूद बार बार क्यों नए नए डिमांड को भेजा जा रहा है? महासचिव डॉ. सीमा प्रसाद ने भी पूरी तरह त्रुटिरहित कागजातों को तैयार कर अग्रिम करवाई की बात रखी गई । सचिव डॉ. विनिता रानी एक्का ने ऐसी स्थिति को सुधार करवाने की बात रखी । कोषाध्यक्ष डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा इसका समाधान जल्द करवाने का आग्रह किया गया ।
सभी बिंदुओं को सुनने के पश्चात डी.एस.डब्ल्यू. डॉ सुदेश कुमार साहू महोदय ने बिंदूवार मांगे गए समस्याओं का समाधान कर उसे पुनः एच.आर.डी. भिजवाने की बात कही और उप-कुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय की ओर से कोई त्रुटि रह गई होगी या छूट गई होगी तो उसकी जांच करवाकर एवं सही रूप में जरूर एच.आर.डी. को भेजा जाएगा ।
माननीय कुलपति महोदय के ओ.एस.डी. डॉ. स्मृति सिंह द्वारा भी एच.आर.डी. के मांगे गए बिंदुओं का अध्ययन किया गया और कुछ बिंदुओं को रेखांकित किया गया । उन्होंने भी सारी बातें माननीय कुलपति महोदय को बतलाकर आवश्यक करवाई किए जाने की बात कही ।
अच्छे और सकारात्मक वार्ता के लिए "रूटा" की ओर से उपाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ठाकुर द्वारा डी.एस.डबल्यू. डॉ. सुदेश कुमार साहू, उप-कुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार एवं माननीय कुलपति महोदय के ओ.एस.डी. के डॉ. स्मृति सिंह के साथ माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट किया गया कि उनके द्वारा शिक्षकों की समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सकारात्मक पहल की गई और संज्ञान में लिया गया ।
"रूटा" के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार, संयोजक डॉ. कांजीव लोचन, महासचिव डॉ. सीमा कुमारी, सचिव डॉ. विनीता रानी एक्का, उपाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अवध बिहारी महतो आदि शामिल थे ।