Ticker

6/recent/ticker-posts

मथुरा महतो को भारी मतों से जीताना है - के. के. तिवारी

तोपचांची - तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ढांगी पंचायत के रोवाम बाघमारा निवासी युवा जुहारु नेता के. के. तिवारी के अगुवाई में आज उनके निवास स्थान रोवाम बाघमारा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जुझारू युवा नेता के.के. तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मथुरा बाबू विकास पुरूष है ,टुंडी विधानसभा में इनका कार्य काफी सराहनीय है, टुंडी जैसे पिछड़ा इलाका मे आज शिक्षा का जो दीप जल रहा है मथुरा बाबू का देन है, हर घड़ी अपने क्षेत्र के जनता एवं कार्यकर्ताओं के लिए तत्पर रहते हैं। गिरिडीह क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार मथुरा महतो को तीर धनुष छाप में बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाये, ताकी गिरिडीह के विकास के लिए इनका आवाज दिल्ली तक गूंजे। खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने कहा भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण, एवं विकास के लिये मथुरा महतो को विजयी बनाएं । तोपचांची प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि मथुरा महतो जमीन से जुड़े हुए नेता है , क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए लिए तीर धुनष छाप में ही बटन दबाएं। ढांगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर महतो ने कहा कि मथुरा महतो जैसे लोग ही क्षेत्र के विकास कर सकते है। आज टुंडी को शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श विधानसभा बनाने में इनका अहम योगदान है। अमर चौबे के अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन तोपचांची  प्रखंड सचिव नवल किशोर केवट ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल महतो,सीताराम महतो , खोरठा गीतकार विनय तिवारी,, समाजसेवी राजीव तिवारी, श्याम लाल मांझी, ज्योतिलाल मांझी शिवेश पाठक ,नारायण ठाकुर, गौतम महतो, अर्जुन महतो ,भरत महतो, कमलेश तिवारी, गौरब दुबे, भूत नाथ दुबे, सोनू पांडेय, पंकज तिवारी, अमन चौबे, शंकर महतो, राजीव यादव  ,हेमलाल ठाकुर, संतोष रवानी, धनेश्वर दास, कैलाश दास, इत्यादि लोग उपस्थित थे।